scriptभोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन कैंसिल, सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट भी बदला | Bhopal to Lucknow train canceled | Patrika News
भोपाल

भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन कैंसिल, सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट भी बदला

भोपाल होकर जबलपुर से वेरावल तक चलेगी सोमनाथ एक्सप्रेस

भोपालAug 28, 2022 / 11:23 am

Astha Awasthi

capture.jpg

train canceled

भोपाल। पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य किए जाने के चलते कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसमें गाड़ी संख्या 11464/11463 एवं 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ- जबलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31 अगस्त से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा 02 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। ये गाड़ियाँ वेरावल-सोमनाथ के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगीं। यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से 01 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा 03 सितंबर से आगामी सूचना तक प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए चलेगी। ये दोनों सोमनाथ-वेरावल के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी।

भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली गरीब रथ रद्द

भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। मानक नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गरीबरथ एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। गरीबरथ 29 अगस्त को निरस्त रहेगी।

रीवा-उदयपुर एक्सप्रेस दिसंबर तक चलेगी

रीवा स्टेशन से रविवार को प्रस्थान करने वाली गाड़ी 02181 रीवा- उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर तथा उदयपुर सिटी-रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 दिसंबर तक किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dammu

Hindi News / Bhopal / भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाली ट्रेन कैंसिल, सोमनाथ एक्सप्रेस का रूट भी बदला

ट्रेंडिंग वीडियो