script‘नायक’ फिल्म की तरह मंत्री-अफसर 2 दिन लगाएंगे दरबार, सुनेंगे आपकी समस्याएं | Bhopal News: Every minister will hold court in the capital two days a week | Patrika News
भोपाल

‘नायक’ फिल्म की तरह मंत्री-अफसर 2 दिन लगाएंगे दरबार, सुनेंगे आपकी समस्याएं

Bhopal News: हफ्ते में दो दिन नहीं सुनने वाले अफसरों से शिकायत करने वाले लोगों का मंत्रियों द्वारा आमना-सामना कराया जाएगा।

भोपालAug 09, 2024 / 11:32 am

Astha Awasthi

Bhopal News

Bhopal News

Bhopal News: मंत्रीजी मिलते नहीं और अफसर सुनते नहीं। छोटे-छोटे काम के लिए कई दिन चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसी शिकायतें जनता और भाजपा के पूर्व से लेकर मौजूदा कई पदाधिकारी लगातार कर रहे हैं। इसे देखते हुए सत्ता व संगठन ने तय किया है कि हर मंत्री सप्ताह में दो दिन राजधानी में दरबार लगाएंगे।
इसमें सुनवाई होगी और नहीं सुनने वाले अफसरों से शिकायत करने वाले लोगों का मंत्रियों द्वारा आमना-सामना कराया जाएगा। ये दो दिन सोमवार से बुधवार के बीच कोई भी हो सकते हैं।


ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय

दो दिन प्रवास की रूपरेखा प्रस्तावित

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का कहना है, दो दिन प्रवास की रूपरेखा प्रस्तावित की गई है। आम जनता और कई पदाधिकारियों की तरह कुछ मंत्री भी यह कहते रहे हैं कि कुछ अफसर सहयोग नहीं करते। सूत्र बताते हैं, सप्ताह में दो दिन राजधानी भोपाल में मंत्रियों के दरबार लगने से मंत्री ऐसे अफसरों को तलब करेंगे जो उनके काम की अनदेखी कर रहे हैं। फिर भी सहयोग न करने पर सरकार को बताएंगे।

दो मॉडल तैयार

मोहन सरकार के 8 माह हो चुके हैं। काम न होने से जनता व संगठन के पदाधिकारियों की अपेक्षा है कि उनकी सुनवाई हो। सत्ता व संगठन इसे स्वीकार नहीं कर रहा, पर यह कई मंचों पर आ चुकी है। इसे खत्म करने सत्ता व संगठन ने दो मॉडल बनाए हैं। पहला, सप्ताह के सभी दिन मंत्री-अफसरों के सामने सुनवाई हो, दूसरा मंत्री दो दिन राजधानी में रहें।

Hindi News / Bhopal / ‘नायक’ फिल्म की तरह मंत्री-अफसर 2 दिन लगाएंगे दरबार, सुनेंगे आपकी समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो