scriptयूपी के लिए वेटिंग से निजात दिला देगी नई वंदेभारत, भीड़भाड़ से भी मिलेगा छुटकारा | Bhopal Lucknow Vande Bharat Express will provide relief from waiting and overcrowding for UP | Patrika News
भोपाल

यूपी के लिए वेटिंग से निजात दिला देगी नई वंदेभारत, भीड़भाड़ से भी मिलेगा छुटकारा

Bhopal Lucknow Vande Bharat Express Update यूपी के लिए वेटिंग और भीड़भाड़ से छुटकारा दिला देगी भोपाल लखनउ वंदेभारत एक्सप्रेस

भोपालOct 23, 2024 / 09:57 pm

deepak deewan

Bhopal Lucknow Vande Bharat Express will provide relief from waiting and overcrowding for UP

Bhopal Lucknow Vande Bharat Express will provide relief from waiting and overcrowding for UP

यूपी जानेवाली ज्यादातर ट्रेनों में इतनी भीड़ रहती है कि कई यात्री तो कोच में अंदर प्रवेश ही नहीं कर पाते। इन ट्रेनों में महीनों की लंबी वेटिंग भी रहती है। भोपाल से शुरु होनेवाली नई वंदेभारत एक्सप्रेस यूपी की ट्रेनों में आनेवाली इन झंझटों से छुटकारा दिला देगी। वंदेभारत सिटिंग कोच से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से यूपी की राजधानी लखनऊ तक का सफर न केवल आसान होगा बल्कि यात्रियों का खासा समय भी बचेगा। नई वंदेभारत एक्सप्रेस का रैक 15 दिनों में भोपाल आ जाएगा।
भोपाल से लखनऊ के लिए फिलहाल एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन चलती है जबकि भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन है। संत हिरदाराम नगर से महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस जाती है जोकि हफ्ते में 2 दिन चलती है।
यूपी की राजधानी तक जाने के लिए भोपाल से करीब 15 इनडायरेक्ट ट्रेने भी हैं। इन सभी ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़भाड़ रहती है। सालभर वेटिंग भी बनी रहती है और यात्रा में समय भी बहुत लगता है। भोपाल से लखनऊ जाने के लिए अभी चल रही नियमित ट्रेनों की तुलना में नई वंदे भारत से यात्री कम समय में गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
भोपाल रेल मंडल के डीआरएम कमर्शियल सौरभ कटारिया बताते हैं कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में प्रीमियम सिटिंग कोच होगा। भोपाल लखनऊ वंदे भारत ट्रेन का 8 सिटिंग कोच का रैक होगा जोकि इस महीने यानि अक्टूबर के अंत तक या अगले माह नवंबर की शुरुआत में ही मिल जाएगा। रैक मिलते ही करीब एक सप्ताह के ट्रायल के बाद भोपाल से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस चलने लगेगी।
अधिकारियों के अनुसार ट्रायल के बाद वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच अपडेट किए जाएंगे। इस ट्रेन के रैक में प्रोटेक्शन सिस्टम कवच भी लगाया गया है। नई वंदेभारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस भी रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डिपो में ही किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से लखनऊ 8 कोच वाली सि​टिंग वंदे भारत ही चलाई जाएगी। भोपाल रेल मंडल से चलने वाली इस चौथी वंदे भारत ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी। अभी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन यानि आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन, इंदौर से नागपुर और आरकेएमपी से रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार फिलहाल लखनऊ के लिए स्लीपर वंदे भारत की कोई योजना नहीं हैं।
भोपाल लखनऊ वंदे भारत ट्रेन आठ कोच की चेयर कार होगी। वंदेभारत एक्सप्रेस 4.0 में बिजली की खपत एक चौथाई कम होगी। नए कोच में एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास सीटों के पास बैग मिलेगा। सीटों के आसपास ज्यादा जगह होगी।

झंझटों से ऐसे मिलेगी निजात

भोपाल से लखनऊ जाने के लिए अभी एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। भोपाल लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन जबकि भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस सप्ताह में 3 दिन और संत हिरदाराम नगर से जानेवाली महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलती है। कुछ अन्य ट्रेनें हैं जिनसे घूमकर जाना पड़ता है। भोपाल से लखनऊ के सफर में तमाम दिक्कतेें आती हैं। सीधी और पर्याप्त ट्रेनें नहीं होने से वेटिंग बनी रहती है, भीड़भाड़ रहती है और घूमकर जाने की वजह से यात्रा में समय भी बहुत लगता है।
भोपाल से लखनऊ नई वंदे भारत से नियमित ट्रेनों में आनेवाली सभी समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। यह सीधी ट्रेन होगी, स्टापेज भी कम होंगे और स्पीड ज्यादा होगी। इससे यात्रा में कम समय लगेगा। नियमित ट्रेनों की तुलना में ढाई गुना से ज्यादा किराया होने से वंदेभारत एक्सप्रेस में भीड़ भी नहीं होगी।

Hindi News / Bhopal / यूपी के लिए वेटिंग से निजात दिला देगी नई वंदेभारत, भीड़भाड़ से भी मिलेगा छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो