scriptबुधनी-विजयपुर की डगर नहीं आसान! इन दिग्गज नेताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी | Budhni-Vijaypur by election is not easy shivraj singh chouhan and narendra tomar have responsibility | Patrika News
भोपाल

बुधनी-विजयपुर की डगर नहीं आसान! इन दिग्गज नेताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

Budhni-Vijaypur By Election: मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हैं। जहां शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

भोपालOct 26, 2024 / 05:12 pm

Himanshu Singh

Budhni-Vijaypur by election
Budhni-Vijaypur By Election: मध्यप्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसकों लेकर 2 नेताओं की साख दांव पर लगी हुई है। बुधनी शिवराज सिंह चौहान का अभेद किला माना जाता है। वहां से रमाकांत भार्गव भले ही प्रत्याशी बनाए गए हैं, लेकिन सारा खेल शिवराज सिंह चौहान का ही। इसी तरह श्योपुर की विजयपुर सीट की जिम्मेदारी पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के हवाले हैं। इन दो दिग्गज नेताओं के लिए ये सीट काफी अहम मानी जा रही है।

बुधनी में होगा शिवराज सिंह चौहान का टेस्ट


बुधनी सीट पर साल 2005 से लगातार शिवराज सिंह चौहान जीतते आ रहे हैं। उनके सीट छोड़ने के बाद भी चुनाव उनके नाम से ही लड़ा रहा है। रमाकांत भार्गव को शिवराज का बेहद करीबी बताया जाता है। 3 बार एमपी की पारी को संभाल चुके शिवराज के लिए बुधनी सीट उनके लिए टेस्ट होगा।

रमाकांत की जीत तय करेगी कार्तिकेय की सियासी पिच


रमाकांत भार्गव की जीत पर शिवराज के पुत्र कार्तिकेय का भविष्य टिका हुआ है। राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि रमाकांत भार्गव महज एक कड़ी है। शिवराज उपचुनाव में रमाकांत को मौका देकर साल 2028 विधानसभा की सियासी पिच में उतारना चाहते हैं। जिस वजह से यह सीट शिवराज के लिए अहम मानी जा रही है।

रावत की जीत होगी पर टिकी नजर


ग्वालियर-चंबल के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले नरेंद्र सिंह तोमर के लिए विजयपुर सीट काफी अहम मानी जा रही है। इस चुनाव को जिताने की पूरी जिम्मेदारी नरेंद्र सिंह तोमर के कंधों पर दी गई है। वैसे तो रामनिवास रावत विजयपुर सीट से 6 बार चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन इस बार उनकी पार्टी दूसरी है। जिस वजह उनकी सीट पर खतरा मंडरा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे मौका देती है।

Hindi News / Bhopal / बुधनी-विजयपुर की डगर नहीं आसान! इन दिग्गज नेताओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो