scriptMP के जंगलों में बसेगा एशिया का सबसे जहरीला सांप, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा | King Cobra most dangerous snake will live in mp jungle cm mohan yadav order to forest department | Patrika News
भोपाल

MP के जंगलों में बसेगा एशिया का सबसे जहरीला सांप, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

चीतों के बाद एमपी में दुनिया के सबसे जहरीले सांप को बसाने की तैयारी कर रही मोहन सरकार, सीएम मोहन यादव के निर्देश पर वन विभाग तैयार कर रहा परियोजना…

भोपालNov 10, 2024 / 03:19 pm

Sanjana Kumar

King Cobra in MP forests
King Cobra in MP: मध्य प्रदेश के जंगलों में अब एशिया का सबसे खतरनाक जानवर लाने की तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार इस योजना पर काम कर रही है। योजना तैयार होते ही इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही यह परियोजना राज्य सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ काफी रिच मानी जाती है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एमपी देश का अकेला ऐसा राज्य है जिसे टाइगर, चीता, लेपर्ड, वुल्फ, वल्चर स्टेट का दर्जा मिला हुआ है। अब इस वाइल्ड लाइफ का हिस्सा किंग कोबरा भी होगा।

वन विभाग तैयार कर रहा है परियोजना

मध्य प्रदेश के जंगलों में किंग कोबरा को बसाने की पूरी परियोजना वन विभाग तैयार कर रहा है। सीएम मोहन यादव ने वन्य जीव बोर्ड की बैठक में इस संदर्भ के निर्देश भी दिए हैं।

18-20 फीट लंबा हो सकता है किंग कोबरा


बता दें कि दुनिया के सबसे खूंखार जानवर के रूप में जाना जाने वाला किंग कोबरा 18-20 फीट तक लंबा हो सकता है। मुख्य रूप से हिमालयी क्षेत्रों, पश्चिमी-पूर्वी घाट में रहने वाला किंग कोबरा भारत का आधिकारिक सरीसृप माना जाता है।

किंग कोबरा को बसाने सीएम ने दिए निर्देश


दरअसल किंग कोबरा को मध्य प्रदेश के जंगलों में लाने संबंधी परियोजना एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शुरू की गई है। सीएम मोहन यादव ने किंग कोबरा के साथ ही विलुप्त हो चुके कई जानवरों को एमपी में फिर से बसाने के निर्देश दिए थे।

दूसरे सांपों को बनाता है शिकार


बता दें कि एशिया के सबसे खतरनाक जानवरों में शामिल किंग कोबरा एमपी के पड़ोसी राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में पाया जाता है। इसलिए उम्मीद की जाती है कि वह मध्य प्रदेश के जंगलों में भी होगा। लेकिन ढूंढ़ने पर भी वन विभाग को किंग कोबरा के एमपी में होने के फिलहाल कोई सबूत नहीं मिले हैं।

भगवान शिव से है कनेक्शन

नागराज कहलाने वाला किंग कोबरा दूसरे सांपों का शिकार करता है। वहीं ये अकेला ऐसा जानवर है, जो अंडे देने के लिए पेड़ों पर घोंसला बनाता है। बता दें कि किंग कोबरा को देश के कई हिस्सों में भगवान शिव के गले में लिपटे नाग के रूप में पूजा जाता है।
वहीं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट इसे एशिया का सबसे खतरनाक सांप मानते हैं। इसके बाद भी ये पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसीलिए इसकी आबादी को सुरक्षित रखना काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में किंग कोबरा के संरक्षण के लिए जन जागरुकता और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए भी आगे आना जरूरी है।

जरूर पढ़ें ये रोचक फैक्ट

-सनातन धर्म में भगवान शिव के गले में लिपटे सांप का नाम वासुकी है। माना जाता है कि वासुकी एक हिमालयन किंग कोबरा ही है।

-पौराणिक कथाओं में वासुकी को भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त माना गया है। कहा जाता है उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर ही वासुकी को भगवान शिव ने आभूषण के रूप में अपनी गरदन पर धारण किया और उन्हें नागलोक का राजा घोषित किया।
-वासुकी यानी किंग कोबरा को नागों का, सांपों राजा भी कहा जाता है।

-यह दुनिया का सबसे लंबा विषधर सांप है।

-एशिया के सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाने वाले किंग कोबरा को दुनिया का सबसे स्मार्ट सांप माना जाता है।
-किंग कोबरा बेहद फुर्तीला होता है और अपने विशालकाय आकार के बावजूद तेजी से चल सकता है।

-किंग कोबरा भारत के जंगलों से लेकर दक्षिण पूर्व एशिया से लेकर फ़िलीपींस तक में पाए जाते हैं।
-किंग कोबरा अन्य सांपों को खाता है और अजगर जैसे बड़े सांपों पर भी हमला कर देता है।

ये भी पढ़ें: MP का 69वां स्थापना दिवस, 4 दिन तक मनेगा उत्सव, जरूरतमंदों को खुशियां बांटेगी मोहन सरकार

Hindi News / Bhopal / MP के जंगलों में बसेगा एशिया का सबसे जहरीला सांप, सीएम मोहन यादव ने की घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो