मंच पर हजारों लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा कि ये तो यात्रा का पहला चरण है। आगामी विधानसभा चुनाव तक ऐसी चार – पांच यात्राएं करेंगे। हर यात्रा में दोगुने सैलाब के साथ सड़कों पर उतरेंगे। सिर्फ सरकार की घोषणाओं से पेट नहीं भरेगा, हम अब इस सबसे थक चुके हैं। अब हम दलित, पिछड़े, आदिवासी खुद ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आगे का कदम सत्ता प्राप्ति के लिए बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए राशि देने की घोषणा की थी, ऐसी ही घोषणा उन्होंने उज्जैन में 50 लाख रुपए देने की भी की थी, लेकिन अबतक वो मात्र घोषणा ही है, क्योकि अबतक उन्होंने वो रकम दी ही नहीं।
यह भी पढ़ें- 25 सूत्रीय मांगों को लेकर भीम आर्मी का शक्ति प्रदर्शन, बंद किये गए कई रास्ते, कई रूट डायवर्ट
सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, अब अपने हक के लिए लड़ाई सड़क पर नहीं, बल्कि सदन में लड़ेंगे। दलित आदिवासी और ओबीसी समाज मध्य प्रदेश में 90 फ़ीसदी है। पूरी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 50 फ़ीसदी ओबीसी समाज फिर 27 फ़ीसदी आरक्षण क्यों लें। हमारे आरक्षण को छीना जा रहा। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि, हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से नहीं, बल्कि जो भी सत्ता में रहेगा, उससे हमारी लड़ाई है।