scriptसौरभ शर्मा की डायरी में बड़ा खुलासा; 6 पन्नों में 1300 करोड़ का हिसाब, 66 पन्नों में कितना? | Jitu Patwari on Saurabh Sharma Case Big revelation of Rs 1300 crore in 6 pages | Patrika News
भोपाल

सौरभ शर्मा की डायरी में बड़ा खुलासा; 6 पन्नों में 1300 करोड़ का हिसाब, 66 पन्नों में कितना?

Jitu Patwari on Saurabh Sharma Case: सौरभ शर्मा मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों को ऊपर बड़े सवाल खड़े किए हैं।

भोपालJan 12, 2025 / 04:53 pm

Himanshu Singh

mp news
Jitu Patwari on Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में करोड़ों की काली कमाई करने वाले पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि पन्ने सौरभ शर्मा की डायरी के हैं। इसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों के ऊपर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि तीन-तीन जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं, लेकिन कोई अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

पीसीसी चीफ ने पीएम से किया आग्रह


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि मामले की जल्द कार्रवाई की जाए। सौरभ शर्मा को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और पता लगाया जाए कि वह कहां पर है। शासन और प्रशासन की ओर से देरी की जाएगी उतने सवाल उठते जाएंगे। पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा के यहां पर लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की थी। जिसमें 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 11 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो सोना बरामद हुआ था। छापेमारी की कार्रवाई में एक डायरी का जिक्र हुआ था। इस डायरी को पब्लिक डोमेन में लाना चाहिए।
saurabh sharma case

डायरी में लिखे हुए टीएम और टीसी का क्या मतलब


आगे पटवारी ने कहाकि डायरी में 5 महीने के दौरान हुए 50 करोड़ रुपए का हिसाब दिया गया है। डायरी के छह पेज सामने आए हैं। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पैसा कहां से आया और कहां चला गया। पन्नों पर टीएम और टीसी भी लिखा हुआ है। ये क्या हैं। क्या टीसी का मतलब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और टीएम का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कोड वर्ड है? साथ ही जीतू पटवारी ने यह भी सवाल उठाया कि डायरी के 60 पेज कहां हैं, क्योंकि डायरी तो 66 पन्नों की है।

दो मुख्यमंत्रियों के साथ सौरभ ने किया काम


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी से मेरे कुछ सवाल हैं। दो-दो मुख्यमंत्री पहले शिवराज जी और अब मोहन यादव के साथ सौरभ शर्मा ने काम किया। यह जो संयुक्त लूट हुई है। यह मध्यप्रदेश की जनता से उगाही हुई लूट है। डायरी के 6 पन्नों में एक चेकपोस्ट से 1536 करोड़ रुपए का हिसाब है। दूसरा हिसाब 103 करोड़ और तीसरा हिसाब 155 करोड़ का वन टाइम पेमेंट का हिसाब छह पन्नों में तो फिर 66 पन्नों में क्या होगा। मतलब 1300 करोड़ के लगभग 6 पन्नों में आया है तो 66 पन्नों में क्या आया होगा? या फिर सरकारी एजेंसी बताएगी कि 6 पन्ने कहां से आए।

Hindi News / Bhopal / सौरभ शर्मा की डायरी में बड़ा खुलासा; 6 पन्नों में 1300 करोड़ का हिसाब, 66 पन्नों में कितना?

ट्रेंडिंग वीडियो