पीसीसी चीफ ने पीएम से किया आग्रह
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीएम नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि मामले की जल्द कार्रवाई की जाए। सौरभ शर्मा को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और पता लगाया जाए कि वह कहां पर है। शासन और प्रशासन की ओर से देरी की जाएगी उतने सवाल उठते जाएंगे। पटवारी ने कहा कि सौरभ शर्मा के यहां पर लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की थी। जिसमें 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति, 11 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो सोना बरामद हुआ था। छापेमारी की कार्रवाई में एक डायरी का जिक्र हुआ था। इस डायरी को पब्लिक डोमेन में लाना चाहिए।
डायरी में लिखे हुए टीएम और टीसी का क्या मतलब
आगे पटवारी ने कहाकि डायरी में 5 महीने के दौरान हुए 50 करोड़ रुपए का हिसाब दिया गया है। डायरी के छह पेज सामने आए हैं। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पैसा कहां से आया और कहां चला गया। पन्नों पर टीएम और टीसी भी लिखा हुआ है। ये क्या हैं। क्या टीसी का मतलब ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और टीएम का मतलब ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कोड वर्ड है? साथ ही जीतू पटवारी ने यह भी सवाल उठाया कि डायरी के 60 पेज कहां हैं, क्योंकि डायरी तो 66 पन्नों की है।
दो मुख्यमंत्रियों के साथ सौरभ ने किया काम
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी से मेरे कुछ सवाल हैं। दो-दो मुख्यमंत्री पहले शिवराज जी और अब मोहन यादव के साथ सौरभ शर्मा ने काम किया। यह जो संयुक्त लूट हुई है। यह मध्यप्रदेश की जनता से उगाही हुई लूट है। डायरी के 6 पन्नों में एक चेकपोस्ट से 1536 करोड़ रुपए का हिसाब है। दूसरा हिसाब 103 करोड़ और तीसरा हिसाब 155 करोड़ का वन टाइम पेमेंट का हिसाब छह पन्नों में तो फिर 66 पन्नों में क्या होगा। मतलब 1300 करोड़ के लगभग 6 पन्नों में आया है तो 66 पन्नों में क्या आया होगा? या फिर सरकारी एजेंसी बताएगी कि 6 पन्ने कहां से आए।