scriptWorld Tourism Day: विंटर वेकेशन में घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन, एमपी के ये टूरिस्ट स्पाट हमेशा रहेंगे याद | World Tourism Day, enjoy the beautiful tourist places of Madhya Pradesh | Patrika News
भोपाल

World Tourism Day: विंटर वेकेशन में घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन, एमपी के ये टूरिस्ट स्पाट हमेशा रहेंगे याद

Winter Holiday : अगर आप भी इस विंटर वेकेशन को एंजॉय करने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन को तलाश रहे हैं तो बिना सोचे मध्य प्रदेश के इन ये टूरिस्ट स्पॉट्स को प्लान कर लें। यकीन मानिए आपका ये सफर यादगार बन जाएगा।

भोपालSep 27, 2024 / 10:45 am

Avantika Pandey

worl tourism day
World Tourism Day : ठंढ का मौसम चादर ओढ़कर दरबाजे पर खड़ा है। कुछ ही दिनों में मानसून की विदाई हो जाएगी और ठंढ की सिहरन आपके गालों को गुलाबी करेगी। इस दौरान मौसम का मजा लेने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। स्कूलों में भी बच्चों की छुट्टी के चलते लोग फैमिली ट्रिप की प्लैनिंग करने लगते है। अगर आप भी उन्हीं में से है जो विंटर वेकेशन एंजॉय करने के लिए किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे है तो बिना सोचे चले आइए मध्यप्रदेश में। यहां आकर आपका सफर यादगार बन जाएगा और इस सफर की यादेँ अक्सर आपके गालों को गुदगुदाते रहेंगी।
मध्यप्रदेश में आकर आपको नेचर के सैंदर्य, सदियों पुरानी विरासत को समेटे ऐतिहासिक इमारतों आदि को नजदीक से जानने का मौका मिलेगा। यह पल इतना शानदार होगा जिसे आप चाह के भी कभी भुला नहीं पाएंगे। तो चलिए मिलवाते है आपको एमपी की खूबसूरती से…।

पचमढ़ी (Pachmarhi)

pachmarhi
पचमढ़ी मध्यप्रदेश का एक ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जो सभी मौसमों में सदाबहार रहता है। ठंढ के दौरान इसकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखरकर सामने आती है। पचमढ़ी में जितना शानदार उगते हुए सूरज को देखना है उतना ही दिलक्श डूबते हुए सूरज को देखना। सूर्य की सुन्दर लालिमा ही आपका दिन बनाने के लिए काफी है। बड़ों के साथ ही साथ बच्चों को भी इसकी वादियों से प्यार हो जाएगा। राजधानी भोपाल से महज कुछ ही दुरी पर स्थित पचमढ़ी के सैंदर्य में आपको धूपगढ़, जटा शंकर की गुफा, प्रियदर्शनी पॉइंट सहित कई मनमोहक प्लेस मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें – MP Tourism : मानसून की विदाई से पहले इन खूबसूरत जगहों का करले दीदार नहीं तो करना पड़ेगा लंबा इंतजार

खजुराहो (Khajuraho)

khajuraho
सर्दी के मौसम में खजूरों पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है। यहां की सुंदरता को कैमरे में कैद करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लाखों सैलानियों की भीड़ यहां उमड़ पड़ती है। ऐतिहासिक मंदिरों, प्रकृति के खजाने को समेटे हुए खजुराहों से महज कुछ ही दूरी पर पन्ना नेशनल पार्क भी मौजूद है। बच्चों के साथ यहां बहुत एंजॉय किया जा सकता है। खजुराहों में रानेह जलप्रपात, पांडव वॉटरफॉल, पांडव गुफाएं, कंदरिया महादेव मंदिर, आदिनाथ मंदिर के आलावा भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें – Wild Life Sanctuary : 2 अक्टूबर से खुलेंगी सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यहां दिखेंगे बाघ

ओरछा (Orchha)

orchha
छोटी आयोध्या व राजा राम की नगरी कहे जाने वाले ओरछा में गुलाबी ठंढ में गुजारी गई छुट्टियों की यादें शायद ही कभी आपके दिलोदिमाग से निकले। यहां की सुंदरता ऐसी जिसे शब्दों में कह पाना बहुत ही मुश्किल है। ऐतिहासिक मंदिरों में में बिताया गया सुकून का खुशनुमा पल हर किसी के जहन में वस जाता है। यहां आपको ओरछा का किला, बेतवा नदी, जहांगीर महल, लक्ष्मी नारायण मंदिर देखने को मिलेगा। हर साल ओरछा में लाखों की संख्या में पर्यटक आते है।

Hindi News / Bhopal / World Tourism Day: विंटर वेकेशन में घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन, एमपी के ये टूरिस्ट स्पाट हमेशा रहेंगे याद

ट्रेंडिंग वीडियो