scriptबागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री पहली बार भोपाल में, आज से कथा वाचन, 28 को दिव्य दरबार | Bageshwar dham sarkar pandit dhirendra shastri first time in bhopal hanuman katha vachan in bhopal | Patrika News
भोपाल

बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री पहली बार भोपाल में, आज से कथा वाचन, 28 को दिव्य दरबार

Bageshwar dham sarkar pandit dhirendra krishna shastri in bhopal: वहीं 27 और 28 सितंबर को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा का वाचन करेंगे। इसके साथ ही 28 सितंबर को ही उनका दिव्य दरबार भी यहां लगेगा।

भोपालSep 26, 2023 / 02:28 pm

Sanjana Kumar

bageshwar_dham_sarkar_pandit_dhirendra_krishna_shastri_in_bhopal.jpg

Bageshwar dham sarkar pandit dhirendra krishna shastri in bhopal: बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री भव्यस्वागत के बीच राजधानी भोपाल पहुंच गए हैं। वे भोपाल में पहली बार कथा करने आए हैं। इसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। वहीं 27 और 28 सितंबर को बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा का वाचन करेंगे। इसके साथ ही 28 सितंबर को ही उनका दिव्य दरबार भी यहां लगेगा।

20 किमी लंबी विशाल शोभा यात्रा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री 26 सितंबर मंगलवार को भोपाल पहुंच चुके हैं। मंगलवार को बागेश्वर बाबा के आगमन के साथ ही अन्ना नगर से नर्मदा परिक्रमा पार्क अशोका गार्डन तक एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी।

 

1500 जगह स्वागत

करीब 20 किमी की इस शोभा यात्रा का 1500 जगह पर स्वागत किया जाएगा। बागेश्वर बाबा पं. धीरेंद्र शास्त्री भी इस शोभा यात्रा में शामिल होंगे। इस शोभा यात्रा में करीब पांच हजार वाहनों का काफीला भी साथ होगा। दोपहर 4 बजे शुरू होने वाली शोभायात्रा भोपाल के अन्ना नगर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरती हुई रचना नगर, सुभाष नगर खेल मैदान, अप्सरा टॉकीज, पंजाबी बाग होते हुए अशोका गार्डन के मनसा देवी मंदिर पहुंचेगी। वहां से हनुमान मंदिर बाबा चौराहा, परिहार चौराहा, 80 फीट रोड थाने के सामने से साई मंदिर, भोपाल अकेडमी, नवीन नगर, चाणक्यपुरी, महामाई का बाग, हबीबिया चौराहा, भोपाल स्टेशन, द्वारका नगर, राजेंद्र नगर, सेमरा, एकता पुरी, नेहरू चौराहा, नर्मदा परिक्रमा, अशोक गार्डन पर समाप्त होगी। वहीं मंगलवार शाम को ही नरेला में दीपोत्सव जैसा नजारा देखने को मिलेगा।

लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए नरेला विधानसभा के करोंद में करीब 55 एकड़ में कथा के लिए विशाल पंडाल बनाया गया है। पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित इस कथा स्थल पर बुधवार और गुरुवार को शाम चार बजे कथा का वाचन किया जाएगा। कथा स्थल पर खाने-पीने की सुविधा समेत घर और ट्रैफिक के साथ ही सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। इन व्यवस्थाओं को संचालन करने के लिए वालेंटियर तैनात किए गए हैं। धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग करा रहे हैं। आपको बता दें कि इसके पहले जून महीने में भी चिकित्सा मंत्री ने सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा को भी आमंत्रित किया था। पं. प्रदीप मिश्रा ने यहां शिव महापुराण कथा का वाचन किया था। जिसमें लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया था।

इन मार्गों पर रूट डायवर्ट

* राजधानी भोपाल में आज से लेकर शुरू होने वाली पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा को ले कर आने वाले दिनों में कथा सुनने व दरबार मे बड़ी संख्या में लोगो के आने की संभावना है. जिसे लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्थित रखने के लिए कई प्रकार के इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही कथा स्थल पर पार्किंग के विशेष इंतजाम किए गए हैं।

* कथा के दौरान अनुमति प्राप्त भारी वाहन का प्रवेश करौंद चैराहा से पीपुल्स मॉल की ओर एवं भानपुर चैराहा से चैराहा से पीपुल्स मॉल की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा.मीनाल रेसीडेंसी, आयोध्या बायपास से करौंद, गांधीनगर की ओर जाने वाले वाहन भानपुर चैराहा से चैपड़ाकला मार्ग से नये बायपास का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

* गांधीनगर की ओर से मीनाल, अयोध्या बायपास की ओर जाने वाले वाहन करौंद चैराहा से लाम्बाखेड़ा बायपास चैराहा होकर नये बायपास मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

* विदिशा से भोपाल की ओर आने वाली बसे चैपड़ा बायपास से कोकता होते हुये पटेलनगर से आईएसबीटी बस स्टैण्ड अथवा चैपड़ा बायपास से मुबारकपुर होकर गांधीनगर, लालघाटी, हलालपुर बस स्टैंड तक ही जा सकेंगी.सीहोर से भोपाल की ओर जाने वाली बसें केवल हलालपुर बस स्टैंड तक ही आ जा सकेंगी।

* यदि इन बसों को नरसिंहगढ़, विदिशा सागर की ओर जाना है तो मुबारकपुर होकर नरसिंहगढ़, विदिशा की ओर जा सकेंगी.सीहोर से भोपाल जाने वाले अन्य छोटे वाहन भी सीहोर, फंदा, खजुरी, नीलबढ, रातीबढ़, भदभदा होकर भोपाल शहर अथवा आगे ओबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम की ओर जा सकेंगे।

* रायसेन से भोपाल होते हुये नर्मदापुरम जबलपुर या इन्दौर की ओर जाना है तो रायसेन से पटेलनगर – रत्नागिरी – आईएसबीटी होकर आरआरएल – मण्डीदीप, ओबेदुल्लागंज होते हुए आगे की ओर आ जा सकेंगे।

* भोपाल से विदिशा एवं बैरसिया की ओर से आने जाने वाले वाहन रायॅल मार्केट, लालघाटी ,गांधीनगर, मुबारकपुर, लाम्बाखेडा होकर आ-जा सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / बागेश्वरधाम सरकार पं. धीरेंद्र शास्त्री पहली बार भोपाल में, आज से कथा वाचन, 28 को दिव्य दरबार

ट्रेंडिंग वीडियो