पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में हुआ बेटी का जन्म तो परिवार ने बताया यादगार, संक्रमण न लगे इसलिए सैनिटाइजर से किया तुलादान
केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इस आधार पर दिये निर्देश
अब तक हुई रिसर्च में सामने आया कि, संक्रमण अधिकतर उन लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है। इनमें मुख्य रूप से गर्भवती महिलाएं, बच्चे और बुजुर्गों पर अधिक खतरा है। इसके बाद केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने इन्हीं रिसर्चेज को ध्यान में रखते हुए आयपष संस्थानों को ये एडवाइजरी जारी की है।
पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : कोरोना काल में अनोखा मास्क बनाकर कर रही हैं लोगों को दान, हिमालय के शिखर पर लहरा चुकी हैं तिरंगा
85 हजार लोगों को बांटी जा चुकी है खास आयुर्वेद मेडिसिन
भोपाल स्थित पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उमेश शुक्ला के मुताबिक, कि केन्द्रीय आयुष मंत्रालय ने बाकायदा एडवाइजरी जारी कर दो तरह की दवाएं लोगों को बांटने के निर्देश दिये थे। जिसके बाद से युद्ध स्तर पर इन दवाओं का वितरण शुरु किया गया है। डॉ. शुक्ला ने बताया कि, अब तक भोपाल में ही करीब 85 हजार लोगों को त्रिकटु चूर्ण और संशमनी वटी बांटी जा चुकी है। अस्पताल के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को ये दवाएं बांट रहे हैं। डॉ. शुक्ला ने कहा कि संशमनी वटी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दी जा रही है, जबकि त्रिकटु चूर्ण सांस संबंधी बीमारियों में फायदेमंद है। इससे भी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
पढ़ें ये खास खबर- इस बार हज होगा या नहीं : जल्द बड़ा फैसला लेगी सऊदी सरकार, एमपी से हर साल हज पर जाते हैं हजारों यात्री
होम्योपैथी से बढ़ेगी प्रतिरोधक क्षमता
शासकीय होम्योपैथी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा के मुताबिक, निर्देश मिलने के बाद युद्ध स्तर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आर्सेनिकम एल्ब-30 दवा घर-घर जाकर आम लोगों को बांटी जा रही है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि, अब तक भोपाल में ही 10 लाख लोगों को ये दवा बांटी जा चुकी है। ये दवा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में बेहद कारगर होती है। कई लोग इस दवा को कोरोना संक्रमण से रोकथाम के तौर पर पहले से ही खा रहे हैं।