यह नक्षत्र 21 को दोपहर से 22 अक्टूबर दोपहर बाद तक रहेगा। सोमवार को सोम पुष्य व मंगलवार को मंगल पुष्य का संयोग बनेगा। 25 अक्टूबर को धन तेरस है, जो खरीदी के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है। पं. विनोद गौतम का कहना है कि 19 व 25 अक्टूबर को व्यापार का खास मुहूर्त है। शरद पूर्णिमा का दिन भी शुभ है। सर्वार्थ सिद्धि, रवियोग, पुष्य नक्षत्र में खरीदारी करना श्रेष्ठ माना गया है।
वाहन, वस्त्र, आभूषण खरीदारी के कई मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य पं. प्रहलाद पंड्या के अनुसार खरीदारी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं। शुभ मुहूर्त में वाहन, भूमि, भवन, आभूषण, सजावट का सामान, कपड़े सहित सभी प्रकार की खरीदारी स्थायित्व प्रदान करती है। दिवाली तक कई दिन शुभ मुहूर्त आ रहे हैं, जिसमें स्थायी संपत्ति की खरीदारी करना श्रेष्ठ रहेगा।
सराफा: 100 करोड़ की उम्मीद में
सोना-चांदी के भावों में ज्यादा उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है, इसलिए सराफा बाजार गुलजार रहेगा। सराफा कारोबारियों को भोपाल व आसपास के क्षेत्रों में दिवाली पर लगभग 100 करोड़ के कारोबार होने की उम्मीद है।
ऑटोमोबाइल: 200 करोड़ का लक्ष्य
कंपनियों ने डीलर्स के यहां वाहनों के नए-नए फीचर्स वाले मॉडल उपलब्ध करा दिए हैं। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। एक्सपर्ट विशाल जौहरी बताते हैं कि दिवाली पर 250 करोड़ से अधिक के बिजनेस का अनुमान है।