हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन प्रक्रिया पेपर लेस कर दी गई है, जिसके तहत आवेदन केवल ऑनलाइन जमा कराए जाने हैं। इसके चलते स्टेट हज कमेटी की आवेदन जमा करने में भूमिका कम हो गई है। कमेटी की ओर से लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि, कुछ समय पहले केंद्रीय स्तर पर बैठक का आयोजन किया था। इसमें कई बातें सामने रखी गई थी।
यह भी पढ़ें- प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत 3 पत्रकारों की सड़क हादसे में मौत, हादसे से 1 घंटे पहले लिखा था- ‘राम नाम सत्य है’
सेंट्रल हज कमेटी से जारी होगी गाइडलाइन
हजयात्रा को लेकर सेंट्रल हज कमेटी से गाइडलाइन जारी की जाएगी। यह गाइडलाइन तारीख की घोषणा के साथ दी जाना है। अधिकारियों ने बताया कि कई बातें तय हो गई हैं। इनकी घोषणा होना बाकी है। इसके बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
नए साल में जारी होगा कोटा
हज आवेदन जमा होने के बाद कोटा जारी होगा। साउदी गर्वमेंट से देश का कोटा तय होने के बाद सेंट्रल हज कमेटी इसे राज्यों में बांटेगी। इसमें एक से डेढ़ माह का समय लग सकता है। यानि फरवरी तक पता लगेगा कि प्रदेश से कितने लोगों को यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें- भोपाल में पहली बार एक साथ बनाए गए 3 ग्रीन कॉरिडोर, एयर एंबुलेंस से अहमदाबाद पहुंचाया गया दिल
15 दिसम्बर तक जारी हो सकती है तारीख
स्टेट हज कमेटी के सचिव शाकिर जाफरी के अनुसार, हज आवेदन जमा करने की तारीख सेंट्रल हज कमेटी द्वारा तय की जाती है। अब तक कमेटी ने तारीख तय नहीं की हैं। ये तारीखें 15 दिसम्बर तक जारी हो सकती है। इस बार पाबंदियों में कुछ ढील देने की उम्मीद है।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो