धनु राशि वालों के लिए नया साल सफल साबित होने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को उच्च अधिकारियों का सहयोग और प्रमोशन मिलने के योग बन गए हैं। साथ ही इंक्रीमेंट और कंपनी की तरफ से सुख-सुविधाओं में इजाफा हो जाएगा। यदि नौकरी में कोई परिवर्तन चाहते हैं तो उत्तम समय आ गया है।
व्यवसायियों के लिए भी सफलता का योग है। यदि कोई नया काम करने की सोच रहे हैं तो उससे जुड़े अनुभवी लोगों की सलाह लेकर काम करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। यदि विजनेस पार्टनरशिप में है तो अलग-अलग होना ही उचित रहेगा। सरकार की तरफ से कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है, वहीं फंसा हुआ पैसा भी वापस मिलने वाला है। शार्टकट से पैसा कमाने की बात सोच रहे हैं तो मन से दूर कर दें। शेयर बाजार में लंबी अवधि का निवेश किया जा सकता है। रियल स्टेट का कारोबार शुरू करते हैं तो आप दोनों हाथों से लाभ लेने के लिए तैयार हो जाएं।
2017 में पैसों की बचत आएगी काम
धनु राशि के लोगों को 2017 में जितना भी हो सके धन की बचत करना चाहिए यह धन उन्हें सुरक्षित रखना चाहिए। पैसा जोड़ने के लिए भले ही आपको थोड़ी आर्थिक कठिनाइयां आए, लेकिन जोड़कर जरूर रखें। इससे आगे आने वाले महिनों में यही पैसा आपको बेहद काम आने वाला है।
-किसी नजदीकी व्यक्ति से धोखा मिल सकता है।
-प्रभावशालीव उच्च पदों पर बैठा व्यक्ति आपको मदद करने आएगा।
-व्यवसाय करने वालों के टर्नओवर में बढ़ोत्तरी होगी। -नौकरी या व्यवसाय के उद्देश्य से की गई यात्राएं थोड़ा कष्ट देंगी, लेकिन लाभ अर्जित करवाएंगी।
-आर्थिक मामलों में संतुलन जरूरी है।
नए प्रेम प्रसंगों की होगी शुरुआत
प्रेम प्रसंग के मामलों में यह साल बेहद ही अच्छा है। यदि रिश्तों में दूरी है तो वह कम हो जाएगी। आपको अपने दफ्तर में किसी के साथ अधिक लगाव हो सकता है। नए प्रेम प्रसंग भी बनेंगे। साथ ही आपको भी कोई प्रेम प्रस्ताव दे सकता है। आप उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करें। कुछ प्रसंग ऐसे भी रहेंगे जो प्रेम के बाद विवाह में तब्दील हो जाएंगे। धनुराशि के जो लोग विवाह करने का मन बना रहे हैं उनके लिए कुछ नया होने वाला है।
पर्यटन स्थलों पर जीवनसाथी को जरूर ले जाएं
धनु राशि वाले लोग अपने जीवन साथी को साथ लेकर ही पर्यटन स्थलों की सैर करें। पारिवारिक लोगों से आपके पुराने मनमुटाव सुलझने वाले हैं। नए लोगों से मेलजोल बढ़ेगा। अपने जीवन साथी के साथ आदर और प्रेम का भाव रखें। परिवार समेत धर्मस्थलों की यात्रा जरूर करें। घर में कोई मांगलिक कार्य होगा। पैतृक संपत्ति से संबंधित पुराना विवाद सुलझ जाएगा, जिससे आप शांति का अनुभव करेंगे।
विद्यार्थियों के अहम है 2017
नया साल 2017 विद्यार्थी वर्ग के लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है। पढ़ने लिखने का अच्छा माहौल मिलने से रिजल्ट भी अच्छा आएगा। ज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ेगी। आप अपनी रुचि के विषय को गहनता से समझने का प्रयास करेंगे। मनोविज्ञान और गूढ़विज्ञान से जुड़े छात्रों के लिए समय अच्छा है। कॉमर्स में करियर बनाने जा रहे विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी। मेडिकल से जुड़े विद्यार्थियों को मन चाहा कालेज मिल जाएगा। प्रतियोगी अथवा शासकीय परीक्षा में जुटे लोगों को कड़ी मेहनत करना पड़ेगी।
जंक फूड से बचें और स्वस्थ रहें
2017 आपके सेहत के लिए सतर्क कर रहा है। जंक फूड खाने से पेट की तकलीफ बढ़ सकती है। यदि सतर्क नहीं रहेंगे तो किसी बड़ी बीमारी में उलझ सकते हैं। अपने काम और परिवार के बीच सामंजस्य बनाए। व्यस्तता के बावजूद आराम के लिए समय जरूर निकालें। यदि मधुमेह और मोटापे से परेशान हैं तो उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए। म्यूजिक और अपनी रुचि की पुस्तकें पढ़ना चाहिए।
धनु राशि वाले यह करें उपाय
-विष्णुजी की नियमत पूजा करने से होगा फायदा।
-गुरुवार को गरीब बच्चों में कोई पीली मिठाई बांटे।
-सूरज को नियमित जल अर्पित करें।
-नहाने के बाद मस्तिष्क पर पीला चन्दन लगाएं।
-हल्दी, पीली दाल, चंदन व केसर का अधिक प्रयोग करें।
Hindi News / Bhopal / धनु राशि वाले करेंगे बड़े प्रोजेक्ट पर काम, दोनों हाथों से कमाएंगे पैसा