अपेक्स बैंक की सभी शाखाओं में स्पेशल लोन फेस्टिवल की घोषणा की गई है। इसके अंतर्गत किसानों और अन्य खाताधारकों को कर्ज में 0.50% की छूट दी जा रही है। कर्ज महोत्सव के अंतर्गत कार लोन, लोडिंग ऑटो लोन हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन आदि के साथ अन्य जरूरतों के लिए भी कर्ज जा रहा है।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन बता दें कि अपेक्स बैंक में ज्यादातर खाते किसानों के ही हैं। अपेक्स बैंक मैनेजमेंट द्वारा गई अधिकृत जानकारी के अनुसार दशहरा एवं दीपावली के अवसर पर बैंक की सभी शाखाओं में “विशेष ऋण महोत्सव” का आयोजन किया गया है। इसमें ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की विशेष छूट दी गई है। विभिन्न व्यक्तिगत ऋणों पर ग्राहकों को ये लाभ दिया जाएगा। प्रदेशभर में 8 अक्टूबर से 6 नवंबर तक विशेष ऋण महोत्सव चलेगा जिसमें ग्राहक कर्ज में छूट का लाभ ले सकते हैं।
अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक मनोज कुमार गुप्ता के अनुसार महोत्सव के दौरान ग्राहकों को 0.50 प्रतिशत विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनमें पर्सलन लोन, वाहन लोन, अचल सम्पत्ति के बंधक पर ऋण, लोडिंग ऑटो ऋण, रूफटॉप सोलर ऋण के साथ आवास ऋण भी शामिल हैं।