वहीं, मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी विधायकों की क्रॉस वोटिंग के बाद पार्टी की काफी किरकिरी हुई है। केंद्रीय नेतृत्व तक जब इस बात की खबर पहुंची तो राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को फोन किया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में चल रहे सियासी हलचल की जानकारी ली। वहीं मध्यप्रदेश बीजेपी की इस पूरे मामले में जो भूमिका रही है, उस पर अमित शाह ने नाराजगी जताई है।
वहीं, मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार की सुबह गोपाल भार्गव ने कहा था कि नंबर एक और दो का आदेश हुआ तो चौबीस घंटे में सरकार गिर जाएगी। प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने गोपाल भार्गव के इस बयान पर असहमति जताई है। उन्होंने कहा है कि यह पार्टी का बयान नहीं हैं। राकेश सिंह मध्यप्रदेश में उपजे राजनीतिक हालात के बीच गुरुवार को भोपाल पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के साथ विधायक एक साथ हैं।
क्रॉस वोटिंग करने वाले बीजेपी के दोनों विधायकों ने कहा है कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ हैं। बीजेपी में जाना बड़ी भूल थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के हमलोग साथ हैं। इसके अलावे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा है कि कांग्रेस की नीति से प्रभावित होकर बीजेपी के दोनों विधायक हमारे साथ आए हैं।