20 जत्थे होंगे रवाना
मध्यप्रदेश के कई शहरों से अलग-अलग जत्थे रवाना होंगे। इनकी संख्या करीब 20 है। कई जत्थे मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से भोपाल आएंगे और यहां से एक बड़ा जत्था तैयार होगा। मंडल ने अमरनाथ श्राइन बोर्ड को पत्र लिखकर अमरनाथ यात्रा के लिए जल्द से जल्द हेलिकाप्टर सेवा की भी बुकिंग शुरू करने की मांग की है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए 15 अप्रैल से मध्यप्रदेश की बैंकों में ऑनलाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। सरकार ने भी अमरनाथ यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल आनलाइन उपलब्ध है। बाबा अमरनाथ की यात्रा लगभग 50 दिनों तक चलेगी।अमरनाथ में होंगे खास इंतजाम
पिछले साल साढ़े चार लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। अमरनाथ यात्रा 2024 में देर से बर्फबारी शुरू हुई थी जो अब तक जारी है। श्राइन बोर्ड ने इस बार 6 लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से खास इंतजाम किए हैं।5जी नेटवर्क मिलेगा
पहली बार अमरनाथ यात्रियों को अमरनाथ के रास्तों में 5जी नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। रास्तों में 10 मोबाइल नेटवर्क के प्रबंध किए गए हैं। 24 घंटे बिजली की भी व्यवस्था होगी।सड़कें हुई चौड़ी
इसके अलावा खान-पान और सेहत की जांच के लिए काउंटर बनाए जा रहे हैं। पिघलने वाली बप्फ को भी खत्म किया जाएगा जिससे शिव भक्त आराम से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ को देखते हुए रास्तों को 14 फीट चौड़ा कर दिया गया है। पहले महज 3-4 फीट ही था।जम्मू में भी काउंटर
जम्मू से लेकर अमरनाथ के रास्ते में पड़ने वाले जिलों में भी रजिस्ट्रेशन काउंटर और आरएफआईडी काउंटर स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। जहां यह काउंटर स्थापित होंगे, उनमें भगवती नगर, चीची माता मंदिर, रेलवे स्टेशन जम्मू, उधम पुर और जम्मू हवाई अड्डा शामिल है।हेल्प लाइन नंबर जारी
हेल्पलाइन नंबर 14464
टोल फ्री नंबर जम्मू 18001807198
टोल फ्री नंबर श्रीनगर 18001807199