इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और 28 कांग्रेस नेताओं को नोटिस भेजा गया है। जिसमें कंटेंट को हटवाने के निर्देश दिए हैं। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अभिनव बरोलिया का नाम भी शामिल है।
पत्रिका से बातचीत में अभिनव बरोलिया ने बताया कि बीजेपी और आरएसएस की सरकार जो देश में चल रही है। वह डराने का काम कर रही है। बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान अमित शाह ने भरी संसद में किया है। जिसके वीडियो सब जगह वायरल हुए हैं। इन खुली आंखों से सब ने देखा है। डराने के लिए देश के 28 लोगों को नोटिस भेजा गया। जिसमें मेरा भी नाम है। इसमें जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत को भी नोटिस भेजा गया है।