30 विषयों के लिए आयोजित होगा एग्जाम
दरअसल, आयोग ने 15 और 16 जनवरी को नेट की 30 से अधिक विषयों की परीक्षाएं निर्धारित थी। वहीं जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
दो चरणों में एग्जाम
आपको बता दें, कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एजेंसी की नोटिस के अनुसार नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी। जोकि दो चरणों में होंगी। पहले चरण की शुरुआत सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरा चरण दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।