फिलस्तीनी, अरबी और अंग्रेजी भाषा के जानकार शेख अली उमर याकूब अब्बासी ने भोपाल की मशहूर हस्ती मौलाना युसूफ नदवी के जरिये लोगों से दुभाषिये बातचीत की। शेख अली उमर याकूब अब्बासी को भोपाल का मौसम बेहद पसंद आया। खास बात ये है कि कार्यक्रम में शामिल लोगों ने 24 जुलाई की नमाज ए जोहर भी उन्हीं की इमामत में अदा की। इस दौरान उन्होंने देश-दुनिया की खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ भी मांगी।
यह भी पढ़ें- बजट में बल्ले-बल्ले : इंदौर-बुदनी रेल लाइन के लिए 1080 करोड़, इंदौर-खंडवा और इंदौर-दाहोद को 600-600 करोड़ रुपए शेख अली उमर याकूब अब्बासी के बारे में खास बातें
बता दें कि, शेख अली उमर याकूब अब्बासी बीते 40 साल से मस्जिद अल-अक्सा के चीफ इमाम हैं। वे अरबी फिलस्तीनी, अरबी, अंग्रेजी समेत कई अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं समेत इस्लाम के विद्वान हैं। उनका तब्लीगी जमात से भी रिश्ता है। चीफ इमाम शेख अली उमर याकूब अब्बासी पहली बार 1998 में भारत आए थे।
यह भी पढ़ें- Indian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट आस्था का बड़ा केंद्र
आपको बता दें कि यरुशलम शहर में स्थित मस्जिद अल-अक्सा का परिसर 35 एकड़ में है। यही वो जगह है जो दुनिया के तीन बड़े धर्मों मुस्लिमों, यहूदियों और ईसाइयों के लिए विशेष आस्था का केंद्र माना जाता है। इस्लामिक नजरिये से इस जगह को बैतूल मुकद्दस (पवित्र स्थल) कहा जाता है। इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, मक्का शहर में स्थित मस्जिद-ए-हरम (काबा) और मदीना शहर में स्थित मस्जिद-ए-नबवी के बाद मस्जिद अल अक्सा को महत्वपूर्व स्थल माना जाता है। इसका बड़ा कारण पैगम्बर हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) साहब हैं। क्योंकि पैगम्बर साहब यहां से ही रब से मुलाकात के लिए मेराज के सफर पर गए थे और इसी मस्जिद में पैगम्बर मोहम्मद साहब ने पिछले सभी पैगम्बरों की नमाज में इमामत की थी।