scriptएमपी में मौसम का ट्रिपल टॉर्चर, ठंड-बारिश-कोहरा एकसाथ बरपाएंगे कहर | Weather Update Triple torture of weather in MP cold rain and fog together will wreak havoc | Patrika News
भोपाल

एमपी में मौसम का ट्रिपल टॉर्चर, ठंड-बारिश-कोहरा एकसाथ बरपाएंगे कहर

Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड का दौर खत्म होने के बाद बारिश का सिस्टम भी एक्टिव होने जा रहा है। मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से बारिश और कोहरे का अनुमान जताया है।

भोपालDec 22, 2024 / 06:04 pm

Himanshu Singh

weather update mp
Weather Update: मध्यप्रदेश में कड़ाके ठंड का दौर खत्म होने के बाद अब बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। प्रदेश भर में दिसंबर की शुरुआत कड़कड़ाती ठंड से हुई थी, लेकिन तापमान बढ़ने के बाद ठंड में गिरावट हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 23 दिसंबर से बारिश और कोहरा अपना असर दिखाएंगे। जिससे ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहा है। जिस वजह से बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। 23 दिसंबर से मध्यप्रदेश पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही हिस्सों में बारिश का असर देखने को मिलेगा। जिससे ठंड भी बढ़ सकती है। 25 दिसंबर से ठंड का दूसरा दौर शुरु होने का अनुमान है।

15 जिलों में कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जहां हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है।
-23 दिसंबर को भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, अलीराजपुर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
-24 दिसंबर को सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांडुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, उमरिया, मंडला, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, विदिशा, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, राजगढ़, गुना, श्योपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

-25 दिसंबर को रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।

weather update

Hindi News / Bhopal / एमपी में मौसम का ट्रिपल टॉर्चर, ठंड-बारिश-कोहरा एकसाथ बरपाएंगे कहर

ट्रेंडिंग वीडियो