script‘कुंभ मेले में मुसलमानों की हो नो एंट्री’, एमपी के बड़े संत ने की मांग, पढ़े पूरी खबर | Muslims should not be allowed to enter Maha Kumbh 2025 says big saint of Ujjain | Patrika News
उज्जैन

‘कुंभ मेले में मुसलमानों की हो नो एंट्री’, एमपी के बड़े संत ने की मांग, पढ़े पूरी खबर

Maha Kumbh 2025: उज्जैन के निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने मांग की है कि जिस तरह हज में हिंदुओं को प्रवेश नहीं मिलता उसी तरह मुस्लिम समाज को भी कुंभ में प्रवेश करने की मनाही होनी चाहिए।

उज्जैनDec 21, 2024 / 03:50 pm

Akash Dewani

Muslims should not be allowed to enter Maha Kumbh 2025 says big saint of Ujjain
Maha Kumbh 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने यूपी के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने यूपी और केंद्र सरकार से मांग की है कि जिस तरह हज में हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है उसी तरह हिंदुओं के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में भी मुस्लिम समुदाय के लोगों के प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। महामंडलेश्वर ने यह मांग तब की है जब कुछ दिन पहले उन्हें जान से मारने का एक धमकी पत्र मिला था। यह पत्र प्रयागराज के ही एक व्यक्ति ने उन्हें भेजा था जिसमें उन्हें ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई थी।

महाकुंभ की पवित्रता होती है भंग- महामंडलेशवर सुमनानंद गिरी

महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी ने कहा है कि उन्होंने अपने परिचित मुस्लिम लोगों से भी सीधे शब्दों में कह दिया है कि जब हज में हमें एंट्री नहीं है तो हमारे सबसे पवित्र कुंभ में भी आप मत आइए। उनका कहना है कि कुंभ मेले में दूसरे धर्मों के लोगों के आने से उसकी पवित्रता भंग होती है। बता दें कि, डॉ. सुमनानंद गिरी निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर होने साथ मौन पीठ के पीठाधीश्वर भी है। वह वह जल्द ही प्रयागराज कुंभ में अपने शिविर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू करेंगे।
यह भी पढ़ें
आज सबसे छोटा दिन- बड़ी रहेगी रात, 13 घंटे 20 मिनट तक पसरा रहेगा अंधेरा

जान से मारने की मिली थी धमकी

महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर डॉ. सुमनानंद गिरी को कुछ दिन पहले जान से मारने धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र प्रयागराज के ही एक व्यक्ति ने उन्हें भेजा था जो उर्दू भाषा में लिखा गया था। पत्र में कहा गया था कि तुम बार-बार नबी की तौहीन करते हो, तुम्हारा सर तन से अलग होगा। इस मामले की स्थानीय पुलिस और साइबर सेल की टीम कर रही है।

Hindi News / Ujjain / ‘कुंभ मेले में मुसलमानों की हो नो एंट्री’, एमपी के बड़े संत ने की मांग, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो