scriptउज्जैन के बाद भोपाल का काल भैरव मंदिर, जहां धूमधाम से मनता है भैरव बाबा का जन्मोत्सव, पायस का भोग | After Ujjain, Bhopal's Kaal Bhairav ​​Temple, where Bhairav ​​Baba's b | Patrika News
भोपाल

उज्जैन के बाद भोपाल का काल भैरव मंदिर, जहां धूमधाम से मनता है भैरव बाबा का जन्मोत्सव, पायस का भोग

– काल भैरव जयंती पर मठ में हुए धार्मिक अनुष्ठान- सवा क्विंटल फूलों से मंदिर में साज सज्जा और श्रृंगार

भोपालDec 06, 2023 / 10:49 pm

प्रवीण सावरकर

bhairav_math_2.jpg

काल भैरव जयंती पर मठ में हुए धार्मिक अनुष्ठान

भोपाल. उज्जैन में काल भैरव मठ की तरह भोपाल में भी काल भैरव मठ है। यहां हर साल काल भैरव का जन्मोत्सव उज्जैन की तरह काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी काल भैरव जयंती के उपलक्ष्य में यहां तीन दिवसीय अनुष्ठान हुआ। मंगलवार को जन्मोत्सव मनाया गया और बुधवार को भंडारे के साथ इसका समापन हुआ। इस मौके पर सवा िक्ंवटल फूलों से काल भैरव का बंगला सजाया गया।
काल भैरव जन्मोत्सव मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के नेवरी लालघाटी स्थित काल भैरव मठ में विभिन्न अनुष्ठान हुए। यहां सुबह काल भैरव का अभिषेक किया गया, फूलों से बंगला सजाया और इमरती, दही बड़ा, पायस सहित विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया गया। मंदिर में सुबह से मध्यरात्रि के बाद तक विभिन्न आयोजन हुए और महाआरती हुई।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qav68
जन्मोत्सव के मौके पर बटुकनाथ सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत मंगलवार को धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान मंदिर में सवा क्विंटल फूलों से साज सज्जा की गई और काल भैरव का विशेष श्रृंगार किया गया, पूजा अर्चना, धार्मिक अनुष्ठान के साथ यहां सीताराम संकीर्तन भी हुआ, जिसमें अनेक साधू संतों ने कीर्तन किया।
विजयमदेहि हवन, महाआरती
जन्मोत्सव के मौके पर मठ में पूरे दिन अनुष्ठानों का सिलसिला चलता रहा, इसके साथ ही दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान यहां अनिष्ट निवारण, सुख समृदि्ध की कामना के साथ विजयमदेहि हवन का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। मंदिर के कैलाशदास पंडाबाबा और पं. दीपक तिवारी ने बताया कि कार्यक्रमों का सिलसिला मध्यरात्रि तक चलता रहा और मध्यरात्रि में जन्मोत्सव और महाआरती का आयोजन किया गया। बुधवार को यहां भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

Hindi News / Bhopal / उज्जैन के बाद भोपाल का काल भैरव मंदिर, जहां धूमधाम से मनता है भैरव बाबा का जन्मोत्सव, पायस का भोग

ट्रेंडिंग वीडियो