बता दें कि 16 मार्च शनिवार से सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन फॉर्म ऑनलाइन नहीं बल्कि स्कूल से ही मिल रहे हैं। जिसे आपको 23 मार्च से पहले स्कूल में जमा कराना होगा। बताते चलें कि फिलहाल ये एडमिशन प्रक्रिया कक्षा नर्सरी, केजी-1, केजी-2 और कक्षा 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई है।
– सेंट्रल स्कूलों की तर्ज पर ही सीएम राइज स्कूलों में लॉटरी सिस्टम के माध्यम से बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न की जाती है।
– बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से सीएम राइज स्कूलों के लिए प्रवेश नीति जारी की गई है। इस प्रवेश नीति के मुताबिक जिला स्तरीय सीएम राईज स्कूल में पहले से ही बच्चे पढ़ रहे हैं।
– इसके साथ ही सीएम राइज स्कूल में शिक्षक या अन्य स्टाफ के बच्चों को भी एडमिशन में प्राथमिकता का नियम है।
– इन बच्चों के बाद खाली रह गई सीटों पर ही अन्य बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
सत्र 2022-23 में प्रवेश से कई बच्चे वंचित रह गए थे। इसीलिए 2023-24 के सत्र में एडमिशन के लिए सीट की संख्या बढ़ाई गई थी। कक्षा 1 में हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 35-35 बच्चों को प्रवेश दिया गया था। आवेदन अधिक आने पर एडमिशन के लिए लॉटरी सिस्टम से एडमिशन दिया गया था। जानकारी के मुताबिक इस बार एक बार फिर सीट बढ़ाई जा सकती हैं।
सीएम राइज स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरेंट्स का रुझान बढ़ा है। पेरेंट्स अपने बच्चों का एडमिशन सीएम राइज स्कूलों में करवाना चाहते हैं। अब लोगों को 16 मार्च का इंतजार है ताकि वे अपने बच्चे का एडमिशन सीएम राइज स्कूल में करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकें।
– 16 मार्च शनिवार से कक्षा केजी और कक्षा 1 के लिए एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे।
– फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 मार्च है। 23 मार्च को दोपहर 2 बजे तक ही फॉर्म भरे जा सकेंगे।
– 28 मार्च 2024 तक प्रवेश सूची जारी की जाएगी।
– फॉर्म भरवाने और अभिलेख प्राप्त करने के साथ ही शुल्क यदि लागू हो तो उसे प्राप्त करने की लास्ट डेट 6 अप्रैल 2024 तक है।
– नए सत्र 2024-25 में पढ़ाई 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
1. आवेदक का आधार कार्ड2. आयु संबंधित प्रमाण पत्र
3. पिछली कक्षा की अंक सूची
4. समग्र आईडी कार्ड
5. जाति प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट साइज फोटो
सीएम राइज स्कूलों में प्रवेश के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। पेरेंट्स वेबसाइट पर बताए गए सभी जरूरी दिशा-निर्देशों काे फॉलो करते हुए एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं।
– सीएम राइज स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया की गाइड लाइन में निर्देश दिए गए हैं कि कक्षा में बैठक की व्यवस्था से अधिक स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
– प्रत्येक स्कूल प्राचार्य को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है।
– स्कूल प्राचार्य को अपने विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा।
– बैठने की क्षमता से अधिक बच्चों को एडमिशन न दिया जाए।
– इन सभी दिशा निर्देशों के आधार पर ही सभी सीएम राईज स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है।