scriptMP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान | MP By election 2024 If you not get your Voter ID on time then vote by showing these 12 documents | Patrika News
भोपाल

MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान

MP By-Election 2024 : अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बताए इन 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी आप मतदान कर सकते हैं।

भोपालNov 13, 2024 / 09:26 am

Faiz

MP By election 2024
MP By-Election 2024 : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह से ही लोगों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिले रहा है। लोग बढ़ चढ़कर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के लिए वोट करने जा रहे हैं। हालांकि, कई बार लोग वोट डालने इसलिए नहीं जा पाते कि उन्हें एन वक्त पर अपना वोटर आईडी नहीं मिल रहा होता। ऐसे में अगर आप भी वोटर आईडी न मिलने के चलते वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग द्वारा बताए इन 12 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर भी आप मतदान कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार, बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची वितरित की गई है। क्यूआर कोड वाली मतदाता सूचना पर्ची से मतदाता अपने मतदान केंद्र का क्रमांक, पता, निर्वाचक नामावली में क्रमांक, राज्य और जिले का हेल्पलाइन नंबर जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- बुदनी-विजयपुर उपचुनाव मतदान, यहां देखें Live Update

इन दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान

सुखवीर सिंह के अनुसार, अगर किसी मतदाता के पास मतदाता सूचना पर्ची नहीं है और उसका नाम मतदाता सूची में है तो भी वो मतदान कर सकते हैं। मतदान के लिए फोटो युक्त वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो समेत पेंशन दस्तावेज, केंद्र/राज्य सरकार/पीएसयू/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक/डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकते हैं।

दोनों सीटों पर 5 लाख से अधिक मतदाता

एमपी की दो विधानसभा सीट बुधनी और विजयपुर में कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। विजयपुर में 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसमें 2 लाख 54 हजार 714 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 581 है। 1 लाख 21 हजार 131 महिला मतदाताओं की संख्या है। 103 सेवा मतदाता हैं।
वहीं बुदनी विधानसभा में 363 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। 2 लाख 76 हजार 604 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 43 हजार 197 हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 401 है। सेवा मतदाताओं की संख्या 195 है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव सम्पन्न कराने के लिये 2 हजार 760 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा से रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल प्रत्याशी हैं। वहीं श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मंत्री रामनिवास रावत और कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा।

Hindi News / Bhopal / MP By-Election 2024 : अगर एन वक्त पर नहीं मिल रहा Voter ID तो ये दस्तावेज दिखाकर करें मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो