सीएम डॉ. मोहन यादव, मुंबई में 13th Biennial International Exhibition and Conference में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल व उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने बीना स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रो केमिकल परियोजना सहित देश की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रदेश में किए जा रहे उत्पादन का उल्लेख किया। उन्होंने गेल इंडिया की वृहद परियोजना और इस क्षेत्र में मजबूत की जा रही अधोसंरचना के बारे में भी बताया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विशेष रूप से फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए आकर्षक पॉलिसी बना रही है। देश के मध्यक्षेत्र सीहोर और आष्टा में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं हैं। फार्मा के सेक्टर में भी प्रदेश में पर्याप्त इको सिस्टम उपलब्ध है। सीएम ने कहा कि केवल पीथमपुर में ही 80 से अधिक इकाइयां स्थापित हैं। प्रदेश में करीब 250 फार्मा इकाइयां चल रहीं हैं।