scriptबार-बार मरने की देता था धमकी, इस बार सच में दे दी जान, परिवार दूसरे कमरे में बैठा रहा | 42 year old man commits suicide by hanging himself at home | Patrika News
भोपाल

बार-बार मरने की देता था धमकी, इस बार सच में दे दी जान, परिवार दूसरे कमरे में बैठा रहा

घर के दूसरे कमरे में बैठे रहे पत्नी, बेटा-बेटी और दूसरे कमरे में युवक ने लगा ली फांसी…

भोपालNov 06, 2022 / 03:56 pm

Shailendra Sharma

bhopal.jpg

भोपाल. वो कहानी आपने सुनी होगी जिसमें एक युवक बार-बार गांव में शेर आने का कहकर लोगों को परेशान करता था लेकिन एक बार जब सच में शेर आता है और युवक पर हमला करता है तो उसकी आवाज सुनकर भी कोई उस पर विश्वास नहीं करता है। कुछ ऐसा ही मामला भोपाल में सामने आया है जहां बार-बार सुसाइड करने की धमकी देने वाले शख्स ने जब असलियत में सुसाइड किया तो परिवार के लोग भी उसे बचाने नहीं आए। परिवार के सदस्य समझते रहे कि वो झूठ बोल रहा है और दूसरे कमरे में आराम से बैठे रहे लेकिन जब करीब आधे घंटे बाद कमरे में जाकर देखा तो उसे फांसी के फंदे पर झूलता पाया।

 

बार-बार कहता था सुसाइड कर लूंगा- पत्नी
युवक के सुसाइड करने की घटना भोपाल के कोहेफिजा इलाके की है जहां रहने वाले 42 साल के राजेश मालवीय नाम के शख्स ने घर पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। राजेश एक मार्बल की दुकान पर काम करता था और शराब पीने का आदी था। घटना के वक्त राजेश की पत्नी व उसके बेटा-बेटी भी घर पर मौजूद थे लेकिन राजेश के सुसाइड करने की बात कहने के बाद भी कोई उसे बचाने नहीं पहुंचा। राजेश की पत्नी का कहना है कि राजेश अक्सर शराब पीकर घर में विवाद करता था और फिर सुसाइड की धमकी देते हुए अक्सर खुद को कमरे में बंद कर लेता था। इस बार भी उन्हें ऐसा ही लगा कि राजेश सिर्फ धमकी देर रहा है इसलिए राजेश के सुसाइड करने की बात कहने पर भी वो व बच्चे कोई भी उसे बचाने के लिए कमरे में नहीं गया। करीब आधे घंटे तक जब कमरे से राजेश की आवाज नहीं आई तो पत्नी ने कमरे में जाकर देखा तो राजेश फांसी के फंदे पर झूला हुआ था।

 

यह भी पढ़ें

बीवी को आशिक की बाहों में देख पति को आया पैसे कमाने का आइडिया, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान



पुलिस जांच में जुटी
पति राजेश को फांसी के फंदे पर झूलता देख पत्नी ने तुरंत मदद के लिए पड़ोसियों को बुलाया। वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मृतक की पत्नी व बच्चों के बयान नहीं हो पाए और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है इसके कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में ये पता चला है कि मृतक शराब पीने का आदी था और आए दिन शराब के नशे में बीवी-बच्चों से विवाद करता रहता था।

Hindi News / Bhopal / बार-बार मरने की देता था धमकी, इस बार सच में दे दी जान, परिवार दूसरे कमरे में बैठा रहा

ट्रेंडिंग वीडियो