बिजली का बकाया बिल जमा करने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की छूट दी जा रही है, इसके लिए आप 15 दिसंबर से पहले बकाया बिल भर सकते हैं, जिसके तहत आपको अधिभार में 40 से 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
इसके तहत एक किलोवॉट तक के बिजली कनेक्शनों के बिलों के भुगतान पर छूट रहेगी। योजना के तहत दो विकल्प दिए गए हैं। पहले विकल्प में आस्थगित मूल राशि का 50 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि व बचे हुए 40 प्रतिशत मूल का बकाया राशि माफ की जाएगी। दूसरे में आस्थगित मूल राशि का 75 प्रतिशत छह समान मासिक किस्तों में चुकाने करने पर 100 प्रतिशत अधिभार की राशि व बची हुई 25 प्रतिशत मूल बकाया राशि माफ की जाएगी।
योजना में 15 दिसंबर तक विकल्प का चुनाव कर भुगतान कर सकते हैं। कंपनी अफसरों का कहना है कि बकायादार उपभोछाओं को आस्थगित बकाया राशि को सूचना एवं योजना के विकल्पों की जानकारी कंपनी में रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल पर भी दी जा रही है।