scriptप्याज-टमाटर-आलू के ‘मॉडल रेट’, केंद्रीय मंत्री शिवराज का ऐलान- किसान को नहीं होगा नुकसान | Shivraj singh chouhan announces Model rates for onion tomato potato Union Minister said farmers will not suffer losses | Patrika News
भोपाल

प्याज-टमाटर-आलू के ‘मॉडल रेट’, केंद्रीय मंत्री शिवराज का ऐलान- किसान को नहीं होगा नुकसान

Shivraj Singh Chouhan: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को दी खुशखबरी, प्याज, टमाटर, आलू के भाव गिरे तो राज्य सरकार करेगी भरपाई, किसानों को नहीं होगा कोई नुकसान…

भोपालNov 18, 2024 / 09:32 am

Sanjana Kumar

shivraj singh chouhan
Shivraj Singh Chouhan Announces: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्याज, टमाटर और आलू के दाम गिरते हैं तो किसान को नुकसान होता है, इसलिए आईसीएआर लागत पर 50% मुनाफा जोड़कर मॉडल रेट तय करेगा। बाजार रेट से अंतर पर नुकसान केन्द्र और राज्य सरकार 50-50% वहन करेंगे। शिवराज महाराष्ट्र में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही।
शिवराज ने कहा कि प्याज के एक्सपोर्ट से प्रतिबंध हटाया गया है, एक्सपोर्ट शुल्क 40% से घटाकर 20% किया गया है। जिससे प्याज के दामों में वृद्धि हुई है। पाम ऑयल मलेशिया, इंडोनेशिया से जीरो पर्सेंट ड्यूटी पर आयात किए जाते थे, इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 27.5% की गई है। ताकि किसान को सोयाबीन के ठीक दाम मिल सके।

केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार को दी अनुमति, MSP पर सोयाबीन खरीदें

सोयाबीन की एमएसपी है 4892 रुपए, केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को अनुमति दी है कि, वह एमएसपी पर सोयाबीन खरीदें। सोयाबीन में नमी की सीमा को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है।

एमपी के किसानों को भी होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री के इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के किसानों को भी राहत मिल गई है।

ये भी पढ़ें: अब सुबह 10.30 बजे नहीं खुलेंगे बैंक, टाइमिंग में बड़ा बदलाव

Hindi News / Bhopal / प्याज-टमाटर-आलू के ‘मॉडल रेट’, केंद्रीय मंत्री शिवराज का ऐलान- किसान को नहीं होगा नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो