scriptअब सुबह 10.30 बजे नहीं खुलेंगे बैंक, बदला टाइम | bank timing will be changed from 1st january 2025 | Patrika News
भोपाल

अब सुबह 10.30 बजे नहीं खुलेंगे बैंक, बदला टाइम

Bank timing: एक ही समय पर खुलेंगे बैंक, एसएलबीसी बैठक का हवाला देकर लिखा सभी एलडीएम को पत्र….

भोपालDec 16, 2024 / 03:39 pm

Sanjana Kumar

Bnak Timing
Bank Timing will be Changed: यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा और सभी बैंकर्स तैयार हुए तो एक जनवरी 2025 से सभी बैंकों के कारोबार का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे हो जाएगा। राज्य सरकार ने भी बैंकों से एक जैसा समय करने को कहा है।
दरअसल, स्टेट लेवल बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक में बीते माह यह बात सामने आई थी कि सभी बैंकों का समय समान होना चाहिए। इसे लेकर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक की तरफ से पत्र जारी किया है। सर्वसम्मति के बाद एलडीएम जिले के कलेक्टर के सामने पक्ष रखेंगे।

बैंक कर्मचारी संगठन भी सहमत

केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के ज्वाइंट जनरल सेकेट्री केके त्रिपाठी कहते हैं कि यूनिफार्मेटी होना चाहिए। यह ग्राहक और बैंक दोनों के लिए अच्छा है। यूनियन बैंक एलाइज एसोसिशन के महासचिव देवेन्द्र खरे का कहना है कि सभी बैंकों का समय समान होना चाहिए। उनका कहना है कि बीच में शहरी और ऑफिस के हिसाब से बैंकों का समय अलग- अलग निर्धारित किया था। उससे ग्राहकों को भी परेशानी हुई। चूंकि सभी बैंक टेक्नोलॉजी आधारित है।

अभी ये है स्थिति

बैंकों के खुलने का समय अभी कहीं 10 बजे तो कहीं 10.30 बजे तो कुछ तो 11 बजे से खुलते हैं। जानकारों का कहना है कि कई ब्रांचों में तो स्टॉफ की कमी के चलते ग्राहकों को काफी समय तक बैंक में रहना पड़ता है।

बैंकों से मांगी जा रही रिपोर्ट

जिले के बैंकों से रिपोर्ट मांगी जा रही है। बातचीत भी की जा रही है। सभी बैंकों की रिपोर्ट आने के बाद इसे कमेटी में रखा जाएगा। इस पर कलेक्टर निर्णय लेते हैं।

Hindi News / Bhopal / अब सुबह 10.30 बजे नहीं खुलेंगे बैंक, बदला टाइम

ट्रेंडिंग वीडियो