ढीमरखेड़ा तहसील के गांव गुड़ा में आरआई और 5 पटवारियों के टीम के साथ महेंद्र लोनी ने मारपीट की। राजस्व विभाग की टीम गुड़ा के प्राइमरी स्कूल के सीमांकन के लिए तहसीलदार के निर्देश पर यहां आई थी। आरोपी ने गाली-गलौज की और पटवारी-आरआई के साथ जमकर मारपीट की।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली हमले के बाद पटवारियों ने ढीमरखेड़ा थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली।
29 नवंबर को घटना हुई लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। इससे आक्रोशित ढीमरखेड़ा पटवारी संघ ने 3 दिनों के सामूहिक बंद का आव्हान किया है।
पटवारी मोहनलाल साहू ने बताया कि गुड़ा स्कूल में सीमांकन के लिए गई टीम पर अवैध कब्जादार महेंद्र लोनी ने मारपीट की। 5 दिन के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस पर पटवारी संघ ने एएसपी संतोष डेहरिया से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।