scriptबनेगा 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश | 22.5 km long elevated corridor will be built | Patrika News
भोपाल

बनेगा 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश

भोपाल। कोलार रोड से सीधे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर (elevated corridor) तीन लाख से ज्यादा आबादी को राहत देगा। अभी कोलार के पुराने शहर के स्टेशन पहुंचने में लगभग 40 से 50 मिनट लगते हैं। इस कॉरिडोर से ये रास्ता महज 20 मिनट का रह जाएगा। इसे कोलार के माली बाय रोड से शुरू होकर चूनाभट्टी-चार इमली-वल्लभ भवन-जहांगीराबाद-भारत टॉकीज होते हुए भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह तक पहुंचेगा।

भोपालFeb 15, 2024 / 11:21 am

Astha Awasthi

3.jpg

elevated corridor

हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अफसरों को इसे लेकर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वे बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और शहर विकास को लेकर चर्चा की। कोलार की बढ़ती आबादी और सिक्स लेन के विकास के बाद यहां पर तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं, आबादी भी बढ़ रही है। आने वाले समय में कोलार एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र हो जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक को रफ्तार देने एलीवेटिड कॉरीडोर की महती जरूरत है। इसके बनने से चूनाभट्टी के पॉश इलाके के लोगों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

सिक्स लेन में 3.5 मीटर का मीडियन छोड़ा गया

कोलार से चूनाभट्टी- लिंक रोड-वल्लभ भवन-जहांगीराबाद से भोपाल स्टेशन को जोडऩे वाला यह एलिवेटेड तीन हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पश्चिमी रिंग रोड से भी जुड़ेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कोलार सिक्स लेन के बीच 3.5 मीटर का मीडियन इसी लिये छोड़ा गया था जिससे भविष्य में यहां ऐलिवेटेड का निर्माण किया जा सके। इस मीडियन में ही एलिवटेड के पीयर्स का निर्माण आसानी से किया जा सकेगा।

अयोध्या बायपास एलीवेटेड कॉरिडोर, गांधी नगर मेन रोड आठ लेन की मांग

शर्मा ने यहां अयोध्या बायपास को एलिवेटेड के माध्यम से वाया जम्बूरी मैदान-अवधपुरी-कटारा होते हुए भोपाल बायपास को जोड़े जाने व आशाराम चौराहे से एयरपोर्ट तक ऐलिवेटेड निर्माण करने की मांग की। उन्होंने गांधीनगर मुख्य मार्ग को कम से कम 8 लेन किए जाने की मांग भी की ताकि एयरपोर्ट का रास्ता आसान हो।

Hindi News / Bhopal / बनेगा 22.5 किमी लंबा एलीवेटेड कॉरिडोर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो