script21 सौ करोड़ का नहीं किया भुगतान, एमपी में कर्मचारियों का वेतन अटका | Patrika News
भोपाल

21 सौ करोड़ का नहीं किया भुगतान, एमपी में कर्मचारियों का वेतन अटका

Salary issue मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के वेतन में बड़ा अड़ंगा आ गया है।

भोपालNov 30, 2024 / 07:16 pm

deepak deewan

Salary issue

Salary issue

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के वेतन में बड़ा अड़ंगा आ गया है। कर्मचारी संगठनों के अनुसार 21 सौ करोड़ का भुगतान नहीं किए जाने से वेतन में विलंब होगा। एमपी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारियों, अधिकारियों के समक्ष यह दिक्कत आ रही है। विपणन संघ सहित कई एजेंसियों द्वारा गोदाम का किराया नहीं दिए जाने से कार्पोरेशन में आर्थिक संकट गहराया है। जहां कर्मचारियों को अपने वेतन की चिंता सता रही है वहीं सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन ने इस मुद्दे पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
एमपी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कर्मचारियों, अधिकारियों के वेतन और अन्य भत्तों का भुगतान, गोदामों के किराए से मिलनेवाली राशि से किया जाता है। कार्पोरेशन के गोदामों को कई एजेंसियों ने खाद्यान्न रखने के लिए किराए पर तो ले रखा है पर इसका भुगतान नहीं किया है। इससे कार्पोरेशन की कमाई रुकी पड़ी है।
यह भी पढ़ें: एमपी में दो दिन की छुट्टी की घोषणा, 30 नवंबर और 1 दिसंबर के अवकाश के आदेश जारी

मप्र राज्य विपणन संघ, आपूर्ति मंडल, नेफेड आदि वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के गोदामों का किराया नहीं चुका रहीं हैं। बताया जा रहा है कि करीब 2100 करोड़ रुपए का भुगतान अटका पड़ा है।
कार्पोरेशन के कर्मचारियों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। भुगतान नहीं किए जाने से कर्मचारियों, अधिकारियों के वेतन में विलंब होना तय है। इतना ही नहीं, कर्मचारी अधिकारी कार्पोरेशन बंद होने की आशंका से भी चिंतित हो उठे हैं।
सेमी गवर्मेंट एम्प्लाइज फेडरेशन फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल बाजपेई के अनुसार विपणन संघ, आपूर्ति निगम, नेफेड आदि के अधिकारी केंद्र सरकार की सब्सिडी मिलते ही किराया भुगतान की बात कह रहे हैं। इधर वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार किराया नहीं मिलने पर कर्मचारियों वेतन अटक जाएगा।
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने भी कार्पोरेशन के कर्मचारियों की वेतन समस्या हल करने की मांग की है। इसके लिए केंद्र सरकार से तुरंत सब्सिडी देने का अनुरोध भी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / 21 सौ करोड़ का नहीं किया भुगतान, एमपी में कर्मचारियों का वेतन अटका

ट्रेंडिंग वीडियो