भोपाल और हबीबगंज स्टेशन के थ्री डी मॉडल—
भोपाल रेलमंडल रीडेवलप किए जा रहे हबीबगंज रेलवे स्टेशन और भोपाल रेलवे स्टेशन के थ्री डी मॉडल बनाएगा। इसकी खासियत यह है कि लोग इन मॉडल में घूमकर यह जान सकेंगे कि राजधानी के ये दोनो स्टेशन बनने के बाद कैसे दिखाई देंगे।
ये होगा खास
17 जोन शामिल होंगे भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में।
70 डिवीजन शामिल हो रहे कार्यक्रम में।
07 अनुशंगी संस्थाएं प्रदर्शनी में शामिल हो रहीं।
117 अवार्डी आएंगे अवार्ड फंक्शन में
500 से ज्यादा अतिथि शामिल हो रहे हैं इस कार्यक्रम में
रेलव थीम-
सेंट्रल रेलवे- हेरिटेज, इतिहास, महिला सशक्तिकरण आदि।
इस्टर्न रेलवे- डिजिटल रेल, हेरिटेज, यात्री सुविधाएं, महिला शक्तिकरण
नार्दन रेलवे- लखनऊ स्टेशन, अयोध्या स्टेशन ब्रिज
नार्थ वेस्टर्न रेलवे- ग्रीन इनीशिएटिव और इतिहास।
साउथ सेंट्रल रेल – तिरुपति रेलवे स्टेशन, जलसंरक्षण दिव्यांगों के लिए सुविधाएं।
आईसीएफ चेन्नई – कोलकता मेट्रो कोच, एसी ईएमयू, एलएचबी, तेजस कोच, अंत्योदय कोच, मिलिट्री कोच, रूफ टॉप ट्रांपैरेंट ट्रेन मॉडल
एनआरएम, रेल हेरिटेज हिस्ट्री