scriptरचना टॉवर में शराब कारोबारी के ऑफिस में हुई 15 लाख की लूट केस में बड़ा खुलासा, युवती समेत 3 गिरफ्तार | 15 lakh loot revealed liquor businessman office at Rachna Tower 3 accused arrest including woman | Patrika News
भोपाल

रचना टॉवर में शराब कारोबारी के ऑफिस में हुई 15 लाख की लूट केस में बड़ा खुलासा, युवती समेत 3 गिरफ्तार

15 Lakh Loot Revealed : रचना टॉवर में शराब कारोबारी के दफ्तर में हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, लूट का मास्टरमाइंड अब भी फरार है।

भोपालAug 12, 2024 / 04:04 pm

Faiz

15 Lakh Loot Revealed
15 Lakh Loot Revealed : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुर थाना इलाके के सुभाष नगर विश्रामघाट क सामने बनी जन प्रतिनिधियों की पोर्श बिल्डिंग रचना टॉवर में शराब कारोबारी के दफ्तर में हुई 15 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक युवती समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, एक आरोपी फरार भी बताया जा रहा है, पुलिस उसे तलाश कर रही है।
मामले में जानकारी सामने आई है कि शराब कारोबारी के दफ्तर में पहले काम करने वाला पूर्व कर्मचारी लूट की इस पूरी वारदात का मास्टर माइंड है। लूट करने वाले वाले बदमाशों से उसकी दोस्ती पिछले दिनों जेल में हुई थी। जेल में ही इन्होंने लूट की पूरी प्लानिंग की थी। लूट करने वाले दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि पूर्व कर्मचारी और उसकी युवती भोपाल में ही रहते हैं। फिलहाल, पुलिस फरार आरोपी के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और लूटी हुई रकम की रिकवरी करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः भाजपा के दिग्गज नेता को जेल, हैरान कर देने वाली वजह आई सामने

दफ्तर में घुसकर बंदूक की नोक पर की थी लूट

15 Lakh Loot Revealed
गोविंदपुरा इलाके में स्थित रचना टॉवर में बीती 7 अगस्त को दो बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर शराब कारोबारी संतोष साहू के दफ्तर में घुसकर अंदर मौजूद मैनेजर 62 वर्षीय श्याम सुंदर जायसवाल के सिर पर बंदूक अड़ाकर बंधक बना लिया था। फिर अलमारी में रखा 15 लाख रुपए केश लूटकर फरार हो गए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश रचना टॉवर के बाहर खड़ी स्कूटी से फरार हुए थे।
पुलिस जांच में सामने आया था कि यहां स्कूटी पर दोनों लुटेरों के इंतेजार में पहले से एक युवती बाहर स्कूटी लिए खड़ी थी। बदमाशों के नीचे आते ही तीनों स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए थे। पुलिस ने जब तीनों की आगे की लोकेशन ट्रेस की तो वो अग्रवाल स्वीट्स से अप्सरा टॉकीज, जे.के रोड होते हुए पिपलानी पेट्रोल पंप की तरफ से बाईपास की तरफ मुड़ गए। लेकिन, पिपलानी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी स्कूटी का नंबर कैद हो गया। इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने युवती समेत तीनो आरोपियों को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- Online Fraud : कहीं आपके फोन पर तो नहीं पड़ा ऐसा कौई मैसेज ? गलती से भी क्लिक हो गया तो हो जाएंगे ठगी का शिकार

पूर्व कर्मचारी विकला मास्टरमाइंड

15 Lakh Loot Revealed
पुलिस के अनुसार, लूट की इस वारदात में चौथा आरोपी भी शामिल है। लूट की वारदात का मास्टरमाइंड भी वहीं है। आरोपी का नाम मदन बताया जा रहा है। वो पहले शराब कारोबारी के दफ्तर में काम किया करता था। आरोपी मदन किसी केस में जेल में बंद था, जहां उसकी मुलाकात यूपी के रहने वाले दोनों बदमाशों से हुई थी। तीनों ने उसी दौरान लूट की प्लानिंग कर ली थी।
बता दं कि लूट की वारदात रचना टॉवर की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 108 में स्थित शराब कंपनी के दफ्तर में हुई थी। फ्लैट पूर्व विधायक संतोष साहू के नाम पर आवंटित है। यहां आरएस प्रीमियम लिकर नामक छत्तीसगढ़ की शराब कंपनी का दफ्तर है। इस कंपनी की शहर में करीब आधा दर्जन शराब दुकानें हैं। इन्हीं दुकानों का दिनभर का कलेक्शन दफ्तर में जमा कराया जाता है। 7 अगस्त की सुबह करीब 8 बजे दो बदमाश कलेक्शन एजेंट वीरेन्द्र गुप्ता का पूछते हुए कंपनी के दफ्तर पहुंचे और श्याम सुंदर जायसवाल से पिस्टल की नोक पर 15 लूटकर फरार हो गए थे। घटना के समय फ्लैट में वीरेन्द्र गुप्ता समेत तीन अन्य कर्मचारी और मौजूद थे। बदमाशों ने प्लानिंग के तहत अन्य तीनों कर्मचारियों के कमरे बाहर से लॉक कर दिए थे।

Hindi News / Bhopal / रचना टॉवर में शराब कारोबारी के ऑफिस में हुई 15 लाख की लूट केस में बड़ा खुलासा, युवती समेत 3 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो