scriptपहली बार राजधानी में एक दिन में 112 मौतें, सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4 | 112 deaths from coronavirus in one day | Patrika News
भोपाल

पहली बार राजधानी में एक दिन में 112 मौतें, सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4

राजधानी के भदभदा विश्राम घाट में एक साथ सुलगती तस्वीर 40 से ज्यादा चिताएं बता रही है सच क्या है…

भोपालApr 16, 2021 / 12:42 pm

Astha Awasthi

chitayen.png

coronavirus

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना (coronavirus) से विकट हालात बने हुए है। हर जगह चीख-पुकार मची हुई है। श्मशानों में हालात ऐसे कि अब जगह कम पड़ गई है। लगभग सभी जगह लकड़ियां खत्म होने को हैं। लकड़ियां जमाते दाह संस्कार (Cremation) करने वालों के हाथों में छाले पड़ चुके हैं और शवों के अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

MUST READ: श्मशान घाटों में लग रही है वेटिंग, 12 से 15 घंटे लगातार हो रहे अंतिम संस्कार

श्मशान में नहीं बची हैं लकड़ियां

गुरुवार को भोपाल में 112 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार हुआ। भदभदा में 72, सुभाष नगर में 30 दाह संस्कार हुए और झदा कब्रिस्तान में 10 शवों को दफन किया गया, लेकिन सरकारी आंकड़ों में भोपाल में आज भी सिर्फ 4 मौतें दर्ज की गईं। अगर सरकार ये आकड़े पहले भी न छुपाती तो शायद आज ये परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता।

 

 

02_shamshan.png

बात कोरोना मरीजों की करें तो मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 10166 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 373518 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4365 पहुंची है। राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 1637 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63541 हो गई है।

शहर में अब तक कोरोना के 666 संक्रमित अपनी जान गवां चुके हैं। राहत की बात ये है कि, इनमें से 55561 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, शहर में अब भी 7314 एक्टिव केसेज हैं।

इंदौर पहले पायदान पर

आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 1693 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84290 हो गई है। जबकि, यहां संक्रमण का शिकार होकर अब तक 1023 लोग जान गवां चुके हैं। इंदौर में 72916 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अभी कुल 10351 एक्टिव केस हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80m95v

Hindi News / Bhopal / पहली बार राजधानी में एक दिन में 112 मौतें, सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 4

ट्रेंडिंग वीडियो