scriptभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘महमूद मियां की गाय’ की खूब हो रही चर्चा | Shooting of Yash Kumar film Mehmood Miyan Ki Gai begins | Patrika News
भोजपुरी

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘महमूद मियां की गाय’ की खूब हो रही चर्चा

भोजपुरी सिनेमा अभिनेता यश कुमार की नई फिल्म महमूद मियां की गाय की शूटिंग शुरू हो गयी है।

Aug 24, 2023 / 06:24 pm

Janardan Pandey

yash-kumar-3.jpeg

महमूद की गाय फिल्म का पहला दृश्य

भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता यश कुमार की नई फिल्म महमूद मियां की गाय की शूटिंग शुरू हो गयी है। श्री शांति मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म महमूद मियां की गाय में यश कुमार महमूद की भूमिका में नजर आने वाले हैं।यश कुमार ने कहा कि महमूद मियां की गाय मनोरंजन से भरपूर फिल्म होने वाली है। इसको लेकर हम सभी बहुत एक्साइटेड है और हम इस फिल्म में अपना हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।
उन्होंने कहा, हमारी फिल्म का टाइटल कहानी के हिसाब से ही लिया गया है, अभी फिल्म की कहानी बता नहीं सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जब यह फिल्म रिलीज होगी तो मनोरंजन भरपूर देने वाली है। यश कुमार ने कहा कि मुझे अलग-अलग विषयों पर फिल्म करने में मजा आता है, मेरा मानना है कि मनोरंजन के साथ-साथ सिनेमा की सार्थकता को भी लेकर चला जाना चाहिए, जो आपको हमारी सभी फिल्मों में देखने को मिलेगा। फिल्म एक्शन भी होगा, इमोशन भी होगा और अट्रैक्शन भी होगा।
फिल्म महमूद मियां की गाय के निर्माता यश कुमार, वेद तिवारी, मनीष जैन और अशोक पांडेय हैं। इस फिल्म के निर्देशक अजय कुमार सिंह है। फिल्म में यश कुमार के साथ जोया खान, अनूप खान, धाम वर्मा, विद्या सिंह, संगीता राय, प्रेम दुबे, अजय सूर्यवंशी और सचिन श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में होंगे।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में ‘महमूद मियां की गाय’ की खूब हो रही चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो