वीडियो में रानी चटर्जी के फेस पर फुल एटीट्यूड नजर आ रहा है. उनका ये किलर अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. कुछ ही पलों पर साझा की गई इस वीडियो पर कुछ ही देर में काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वीडियो में रानी चटर्जी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. साथ ही रानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘गलत फहमी है तेरे को भाई’. वीडियो पर फैंस भी कमेंट्स कर उनसे ये पूछ रहे हैं कि आप किसकी गलत फहमी दूर कर रही हैं. इसके अलावा भी रानी के इंस्टाग्राम पर ऐसे खूब सारे वीडियो और रील्स देखने को मिल जाएंगी.
रानी चटर्जी ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी है. साथ ही वो जल्द कई ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं, जिसके प्रोजेक्ट्स में वो काफी बिजी भी हैं. साथ ही रानी चटर्जी को 6 बार बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है. रानी को अपना ज्यादा तर समय मस्ती करते हुए बिताना पसंद करती हैं. इसलिए उनको मस्तराम के नाम से भी जाना जाता है. रानी का जन्म मुंबई में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका असली नाम मिर्जा सेख है.
वहीं अपने नाम के बारे में बात करते हुए एक दिन रानी चटर्जी ने बताया था कि ‘उनकी एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी, जिसके दौरान उनको मंदिर में जाना था और अपना सिर पटकना था. ऐसे में मंदिर के पुजारी को उनका नाम पता चल जाता तो वो शूटिंग रोक सकते थे’. रानी ने बताया कि ‘डायरेक्टर ने जब मुझसे पूछा कि क्या नाम रखना है तो मैंने रानी चटर्जी बता दिया, क्योंकि उस समय रानी मुखर्जी काफी पॉपुलर थीं. इसलिए उन्होंने रानी मुखर्जी से मिलता हुआ नाम रख लिया था’. बता दें कि रानी चटर्जी ने साल 2004 में उन्होंने मनोज तिवारी की फिल्म ‘ससुरा बड़ा पईसावाला’ से करियर की शुरुआत की थी और ये इसी फिल्म के सेट की बात कर रही थीं.