scriptभोजपुरी स्टार यश कुमार की फिल्म ‘डीएफओ’ का पोस्टर हुआ रिलीज, आपने देखा क्या? | Poster of Bhojpuri star Yash Kumar film DFO released have you seen it | Patrika News
भोजपुरी

भोजपुरी स्टार यश कुमार की फिल्म ‘डीएफओ’ का पोस्टर हुआ रिलीज, आपने देखा क्या?

Yash Kumar DFO First Look Out: फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर यश कुमार ने कहा, “डीएफओ एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। इसके लिए मैंने खूब तैयारी भी की थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांच की ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी।

Nov 10, 2023 / 05:39 pm

Adarsh Shivam

poster_of_bhojpuri_star_yash_kumar_film_dfo_released_have_you_seen_it.jpg

पुलिस वर्दी में दिखे भोजपुरी अभिनेता यश कुमार

Yash Kumar DFO First Look Out: भोजपुरी सुपरस्टार यश कुमार की एक के बाद एक फिल्मों के फर्स्ट लुक आउट हो रहे हैं। अब उनकी नई फिल्म डीएफओ का फर्स्ट लुक जारी हुआ। इस फिल्म में यश कुमार एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो फिल्म के फर्स्ट लुक में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के निर्माता वेणुगोपाल के ठक्कर, अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं।
बेहतरीन है फिल्म DFO की कहानी
फिल्म के लेखक निर्देशक अजय सिंह है और सह निर्माता विक्की यादव है। इस फिल्म के पोस्टर में यश कुमार की छवि बॉलीवुड फिल्मों के हीरो से कम नहीं लगती है। फिल्म डीएफओ संजय सिंह की कहानी से प्रेरित नजर आती है, जिसकी हत्या नक्सलियों द्वारा रोहतास में कर दी गई थी। मगर फिल्म मेकर्स की ओर से किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है और कहा है कि फिल्म की कहानी का यह संदर्भ नहीं है।।
जानिए फिल्म को लेकर एक्टर ने क्या कहा?
फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर यश कुमार ने कहा, “डीएफओ एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है। इसके लिए मैंने खूब तैयारी भी की थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को रोमांच की ऊंचाइयों पर लेकर जाएगी। मैं खुद को लकी मानता हूं कि मुझे ऐसी स्क्रिप्ट के साथ काम करने का मौका मिला है। यह फिल्म अपने बिहार की माटी की है और इससे बिहार के लोग कनेक्ट कर पाएंगे।”
एक्टर ने आगे कहा, “फिल्म में बहुत कुछ ऐसा है जो दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा करेगी, लेकिन अभी उसे पर से पर्दा हटाना उचित नहीं होगा। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि फिल्म डीएफओ हर किसी को देखना चाहिए। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ऐसी फिल्में एक ट्रेंड सेट करती हैं। मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शकों को हमारी फिल्म पसंद आएगी और वह इसे खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे और जल्द इस फिल्म का ट्रेलर और रिलीज डेट भी अनाउंस किया जाएगा।”

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / भोजपुरी स्टार यश कुमार की फिल्म ‘डीएफओ’ का पोस्टर हुआ रिलीज, आपने देखा क्या?

ट्रेंडिंग वीडियो