वीडियो में मोनालिसा के साथ उनके पति और एक्टर विक्रांत सिंह भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में दोनों शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं. दोनों शो के स्टेज पर रोमांस भरा वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में विक्रांत मोनालिसा पर अपना बेशुमार प्यार लूटाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में ‘विवाह’ फिल्म का गाना ‘दो अंजाने अजनबी’ चल रहा है. दोनों के इस रोमांटिक वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
वीडियो पर अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. इन दिनों मोनालिसा और विक्रांत सिंह के साथ टीवी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आ रहे हैं. मोनालिसा शो से जुड़ी कई फोटो-वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इसके अलावा वो बैकस्टेज फोटो-वीडियो भी साझा करती हैं. मोनालिसा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मोनालिसा को इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलो करते हैं. इसके अलावा भी मोना विक्रांत के साथ अपनी बेहद प्यारी-प्यारी फोटो-वीडियो शेयर करती हैं.
उनका इंस्टाग्राम उनकी फोटो-वीडियो से भरा पड़ा है. बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु , बंगाली और ओड़िया भाषा वाली फिल्मों में भी काम किया है. इसके अलावा मोनालिसा वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और हिंदी गानों में भी नजर आ चुकी हैं.