scriptइन 4 एक्ट्रेस से डॉयरेक्टर ने काम के बदले की अश्लील डिमांड, मना करने पर फिल्मों से दिया निकाल | Bhojpuri Actress akshara singh Rani chatterjee pakhi hegde alfiya shei | Patrika News
भोजपुरी

इन 4 एक्ट्रेस से डॉयरेक्टर ने काम के बदले की अश्लील डिमांड, मना करने पर फिल्मों से दिया निकाल

Bhojpuri News: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जिनसे काम के बदले निर्देशकों ने अश्लील डिमांड किया।

Sep 05, 2023 / 07:02 pm

Adarsh Shivam

Bhojpuri Actress akshara singh Rani chatterjee pakhi hegde alfiya sheikh Has become a victim of casting couch

ये एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का हो चुकी हैं शिकार

Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्रियों की चर्चा अक्सर फैंस के बीच होते रहती है। क्योंकि अभिनेत्रियों ने अपने अभिनय और अपनी अदाओं के दम पर इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान बनाई है। लेकिन, भोजपुरी इंडस्ट्री में पहुंचने के लिए इन अभिनेत्रियों में कम पापड़ नहीं बेले हैं। कई अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जानिए भोजपुरी इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं।

इस लिस्ट में पहला नाम रानी चटर्जी का आता है। रानी अपनी अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना देने लेती हैं। रानी ने मी टू कैंपेन के दौरान बॉलीवुड निर्देशक साजिद खान पर आरोप लगा चुकी हैं। अभिनेत्री का कहना था कि साजिद ने उन्हें एक आइटम सॉन्ग के लिए अपने स्टूडियो बुलाया था। इस दौरान निर्देशक ने रानी ने उनकी जांघे दिखाने के डिमांड की थी। यही नहीं, साजिद ने रानी ने उनका ब्रेस्ट साइज भी पूछा था।
पाखी हेगड़े को कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता था
इस लिस्ट में दूसरा नाम पाखी हेगड़े का आता है। फिलहाल एक्ट्रेस भोजपुरी फिल्मों से दूरी बना चुकीं हैं। लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान पाखी ने खुलासा किया था, “करियर के शुरुआती दिनों में निर्देशक काम के बदले उनसे समझौता करने को कहते थे। मना करने पर कास्टिंग काउच की शिकार होना पड़ता था, जल्दी फिल्में नहीं मिलती थीं और खाली बैठे रहने पर डिप्रेशन होता था।”



akshra_actressss_.jpg


अक्षरा सिंह से काफी भद्दे डिमांड किए गए

इस लिस्ट में अक्षरा सिंह का भी नाम आता है। भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में चलती हैं। एक इंटरव्यू में अक्षरा ने खुलासा किया था कि पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद कई निर्देशकों ने उनसे काफी भद्दे डिमांड किए थे। अभिनेत्री को कई अश्लील कमेंट्स का सामना भी करना पड़ा था।


actressss_bhopuri_.jpg
यह भी पढ़ें

सनी देओल के हथौड़ा ने इन 7 रिकार्ड्स को किया चकनाचूर, गदर 2 ने बनाया अलग माहौल



भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट अभिनेत्री और आइटम गर्ल अल्फिया शेख भी कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं। अल्फिया शेख ने भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और फिल्म डायरेक्टर हैदर काजमी पर ‘मी टू’ का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने हैदर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / इन 4 एक्ट्रेस से डॉयरेक्टर ने काम के बदले की अश्लील डिमांड, मना करने पर फिल्मों से दिया निकाल

ट्रेंडिंग वीडियो