scriptDarling Movie: जुलाई में रिलीज होगी अक्षरा सिंह की फिल्म “डार्लिंग”, राहुल शर्मा के साथ दिखाएंगी नया टैलेंट | Akshara Singh new film Darling released in 7 July | Patrika News
भोजपुरी

Darling Movie: जुलाई में रिलीज होगी अक्षरा सिंह की फिल्म “डार्लिंग”, राहुल शर्मा के साथ दिखाएंगी नया टैलेंट

Darling Movie: भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की नई फिल्म “डार्लिंग” इसी महीने जुलाई में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में उनके साथ राहुल शर्मा दिखाई देंगे।

Jul 03, 2023 / 05:19 pm

Sonali Kesarwani

Darling Movie
Darling Movie: डार्लिंग फिल्म को लेकर फैंस काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने इसके रिलीज की डेट अनाउंस कर दी है। उन्होंने कहा कि फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ हुआ हैं, तो रिलीज भी भव्यता के साथ होगी। इस फिल्म में फैंस को काफी सारी चीजें नई देखने को मिलेंगी। फिल्म ‘डार्लिंग’ में एक ऐसे नौजवान की कहानी है, जो दीवानगी की हदें क्रॉस कर देता है। इसीलिए फिल्म युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है।
राहुल शर्मा संग दिखेंगी अक्षरा सिंह
फिल्म में कई सारे हाईलाइट देखने को मिलेंगे। जिनमें बॉलीवुड एक्टर राहुल शर्मा की भोजपुरी परदे पर एंट्री, अक्षरा सिंह का पहली बार निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म में काम करना, मशहूर फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार द्वारा फिल्म की प्रस्तुति, यूथ बेस्ड कथानक और भी कई चीजें हैं, जो फिल्म को रूटीन फिल्मों से अलग बनाती हैं। एक बार फिर से इस फिल्म के जरिए रजनीश मिश्रा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Darling Movie: जुलाई में रिलीज होगी अक्षरा सिंह की फिल्म “डार्लिंग”, राहुल शर्मा के साथ दिखाएंगी नया टैलेंट

ट्रेंडिंग वीडियो