Anju Nasrullah Latest Update: अंजू उर्फ फातिमा के पाकिस्तान जाने के बाद अब उसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान जाने से पहले अंजू नसरूल्लाह से जितनी बात करती थी, उससे अधिक देर तक वह दुबई के संपर्क में रहती थी।
भिवाड़ी•Aug 08, 2023 / 11:53 am•
Akshita Deora
भिवाड़ी. @ पत्रिका. Anju Nasrullah Latest Update: अंजू उर्फ फातिमा के पाकिस्तान जाने के बाद अब उसका दुबई कनेक्शन भी सामने आ रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान जाने से पहले अंजू नसरूल्लाह से जितनी बात करती थी, उससे अधिक देर तक वह दुबई के संपर्क में रहती थी। आखिरकार इस दुबई कनेक्शन का राज क्या है, इसका पर्दाफाश नहीं हो पाया है।
अंजू के पाकिस्तान जाने के कुछ समय बाद ही पता चला कि वह पाकिस्तानी प्रेमी नसरूल्लाह के साथ 2019 से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में थी और इसी के साथ दुबई से भी उसने लगातार संपर्क बनाए हुए थे। इन बातचीत का आधार क्या है, अंजू दुबई में बैठे किस शख्स से बात करती थी व उसके और अंजू के क्या संबंध थे। क्या उसी शख्स ने अंजू के पासपोर्ट और वीजा में मदद की है। इस तरह के तमाम सवाल अब जांच एजेंसियों की छानबीन का विषय बने हुए हैं।
Hindi News / Bhiwadi / Anju Nasrullah Love Story: प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पकिस्तान गई अंजू का दुबई कनेक्शन आया सामने