एमपी में ट्रांसफर पर संशय खत्म, सीएम मोहन यादव ने कह दी साफ साफ बात
51 साल की रोजी पहले से शादीशुदा है और उसका एक 32 साल का बेटा भी है। वो पति से अलग रहती है। जब उसने पति व बेटे को पवन से प्यार करने और शादी करने की बात बताई तो दोनों ने कोई आपत्ति नहीं की। इसके बाद रोजी 8 अक्टूबर को भारत आई थी और दिल्ली एयरपोर्ट से पवन रिसीव करके अपने घर लाया। जहां पवन के माता-पिता अपने साथ वह रह रही है। रोजी और पवन ने कलेक्टर को विशेष विवाह के लिए आवेदन भी दिया है। रोजी का कहना है कि उसे शादी के बाद अगर ब्राजील जाने की अनुमति नहीं मिलती है तो वो भारत में ही रहेगी।