भिंड के अकोड़ा में पेट्रोल पंप संचालक के बेटे पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने राजस्थान की युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने शादी पर जोर डालना शुरु किया तो युवक पूरी तरह मुकर गया। युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी में अंदरूनी कलह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के आरोप पर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिया जवाब
26 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया अकोड़ा निवासी सौरभ राजावत से उसका संपर्क हुआ था। सौरभ से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। उसने शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया।
26 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया अकोड़ा निवासी सौरभ राजावत से उसका संपर्क हुआ था। सौरभ से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। उसने शादी का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी करने से मना कर दिया।
सौरभ के पिता कैलाश सिंह राजावत पेट्रोल पंप संचालक हैं और परिवार नामी गिरामी है। युवती ने बताया कि राजस्थान से शादी करने के लिए वह अकोड़ा भी पहुंची थी, मगर सौरभ ने उससे मिलने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने एसपी डॉ असित यादव से युवक की शिकायत की। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के बेटे पर एफआइआर दर्ज की है।