पढ़ें ये खास खबर- योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, अब जहां चाहें वहां कराएं 5 लाख तक मुफ्त होगा इलाज
राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे वरना…
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कुलदीप को सेना मेडल मिलने की घोषणा हो चुकी है। फिलहाल, अब सिर्फ इस बात का इंतजार है कि, राष्ट्रपति कब कुलदीप को अपने हाथों से सम्मानित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, अगर किन्हीं कारणाें के चलते राष्ट्रपति मेडल नहीं लगा पाते हैं तो सेना के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कुलदीप को इस मेडल से सम्मानित किया जाएगी। कुलदीप जिले से सेना मेडल पाने वाले 12वें सैनिक होंगे। कुलदीप की इस उपलब्धि से उनके परिवार और गांव को बेहद खुशी है। साथ ही प्रदेश समेत देशभर को गर्व।
पढ़ें ये खास खबर- केंद्रीय बजट पर बोले कमलनाथ, इसमें जनता के मूल मुद्दे तो हैं नहीं प्रदेश सरकार का भी हक छीना
कुलदीप ने सुनाई पुलवामा मुठभेड़ की कहानी
एक हिन्दी अखबार को दिये इंटरव्यू में सैनिक कुलदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि, ‘मई 2019 के महीने में उनकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में थी। 18 मई की रात 11.30 बजे भारतीय सैन्य अधिकारियों को सूचना मिली कि पुलवामा के पंचगांव में तीन आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एके 47 लेकर रुके हैं। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने सैनिकों की एक टीम गठित करके आतंकियों को पकड़ने के लिए भेजी। इस टीम में कुलदीप भी शामिल थे। सर्चिंग के दौरान टीम के सामने से तीन आतंकी एके 47 राइफल लेकर निकले। मैंने उनको रोका, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरु कर दी। मौका पाकर तीन में से दो आतंकी एक घर में जा घुसे। वहीं, एक आतंकी घर के बाहर से फायरिंग करता रहा। मैंने उसपर फायर किया तो वो मौके पर ही ढेर हो गया। उसके बाद मैंने पूरी टीम के सहयोग से घर की घेराबंदी करते हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।’