scriptएमपी का बड़ा हाइवे हो गया खराब, एनएचएआई चिंतित, अफसरों को लिखा पत्र | National Highway 719 of Malanpur in Bhind is getting damaged due to water | Patrika News
भिंड

एमपी का बड़ा हाइवे हो गया खराब, एनएचएआई चिंतित, अफसरों को लिखा पत्र

National Highway 719 is getting damaged due to water मध्यप्रदेश में एक हाइवे पानी से खराब हो रहा है। इससे एनएचएआई ​अधिकारी चिंतित हैं।

भिंडJan 13, 2025 / 06:58 pm

deepak deewan

National Highway 719 of Malanpur in Bhind is getting damaged due to water

National Highway 719 of Malanpur in Bhind is getting damaged due to water

मध्यप्रदेश में एक हाइवे पानी से खराब हो रहा है। इससे एनएचएआई ​अधिकारी चिंतित हैं। उन्होंने यह समस्या दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखा है। भिंड के मालनपुर में नेशनल हाइवे 719 पर यह स्थिति निर्मित हो रही है। यहां जगह-जगह वाहन धुलाई सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिनके पानी से हाइवे की सडक़ खराब हो रही हैं। हाइवे को खराब होने से बचाने के लिए एनएचएआई अधिकारियों ने एसडीएम कार्यालयों को पत्र लिखे जिन्हें कार्रवाई के लिए नगरीय निकायों को भेजा गया हालांकि नगर परिषद के सीएमओ इन पत्रों को दबाकर बैठे हैं।
धुलाई सेंटर के पानी से खराब होती सडक़ को सुरक्षित रखने के लिए एनएचएआई ने गोहद, मेहगांव और भिंड के एसडीएम को पत्र लिखा है। एसडीएम ने संबंधित नगर निकायों को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिए। मालनपुर नगर परिषद में भी यह पत्र आया है, लेकिन सीएमओ ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
दरअसल वाहन धुलाई सेंटर नियम विरुद्ध संचालित किए जा रहे हैं, जिससे पानी के प्रबंधन का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। ऐसे में पूरा पानी सडक़ पर आता है और वाहनों के दबाव से रोड के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हाइवे के प्रोजेक्ट हेड सम्राट अशोक मिश्रा ने सभी संबंधित एसडीएम को धुलाई सेंटर पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें: एमपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का खास था गुंडई दिखानेवाला पार्षद, जल्द होगी एफआइआर

नियम विरुद्ध संचालित धुलाई सेंटरों की संख्या करीब 12 है। मालनपुर से लेकर फूप तक ऐसे सेंटर चल रहे हैं। हाइवे प्रबंधन ने इनकी सूची भी प्रशासन को उपलब्ध करवाई है। एसडीएम कार्यालयों से भी पत्र नगरीय निकायों को जारी किए गए हैं, लेकिन नगर परिषद के सीएमओ इन पत्रों को दबाकर बैठ गए और कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
एसडीएम गोहद पराग जैन का कहना है कि हाइवे प्रबंधन का पत्र आया था, जिसके आधार पर कार्रवाई के लिए सीएमओ को लिख दिया है, कार्रवाई होगी। वहीं मालनपुर नगर परिषद अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार का कहना है कि इस संबंध में कोई पत्र अभी तक हमारे संज्ञान में नहीं आ पाया है।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट हेड सम्राट अशोक मिश्रा बताते हैं कि हाइवे किनारे वाहन धुलाई सेंटर संचालित कर सड़क पर पानी फैलाना अनुचित है। ऐसा करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए हमने प्रशासन को पत्र लिखा है। इधर गोहद के एसडीएम पराग जैन के अनुसार एनएचएआई की ओर से भेजा गया पत्र मिला है। इसके आधार पर हमने नगरपरिषद के सीएमओ को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट फाइल
12 से अधिक धुलाई सेंटर संचालित हैं हाइवे किनारे।
50 वाहनों औसतन रोज होती है धुलाई एक सेंटर पर।
100-300 लीटर तक पानी वाहन की धुलाई में खर्च।
24 से ज्यादा लोग शामिल हैं धुलाई सेंटर संचालन में।
15-16 हजार वाहन 24 घंटे में गुजरते हैं हाइवे से।

Hindi News / Bhind / एमपी का बड़ा हाइवे हो गया खराब, एनएचएआई चिंतित, अफसरों को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो