scriptकच्ची उम्र का प्यार : शाम 4 बजे प्रेमी के साथ भागी 10वीं की छात्रा, रात 3 बजे पुलिस ने दोनों को पकड़ा | Police caught girl and boy both runaway in evening | Patrika News
भिंड

कच्ची उम्र का प्यार : शाम 4 बजे प्रेमी के साथ भागी 10वीं की छात्रा, रात 3 बजे पुलिस ने दोनों को पकड़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए डिलेवरी बॉय से छात्रा को हुआ था प्यार…

भिंडOct 28, 2022 / 04:33 pm

Shailendra Sharma

love.jpg

भिंड. कच्ची उम्र की मोहब्बत..जी हां मामला भिंड के एडोरी थाने का है जहां गुरुवार को एक 10वीं क्लास में पढ़ने वाली युवती अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई। हालांकि दोनों ज्यादा दूर तक भाग पाते इससे पहले ही कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। बताया गया है कि युवती की दोस्ती फेसबुक पर कोटा में रहने वाले डिलीवरी बॉय से हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी और प्यार हो गया। कच्ची उम्र में फेसबुक पर हुए इस प्यार की खातिर छात्रा और उसके प्रेमी ने घर से भागने का प्लान बनाया और घर से भाग निकले लेकिन वक्त रहते छात्रा के परिजन ने पुलिस को सूचना दे दी और पुलिस ने दोनों को कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।

 

फेसुबक पर हुआ था प्यार
जानकारी के मुताबिक एडोरी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती नंदनी (बदला हुआ नाम) 10वीं क्लास की छात्रा है। जो गुरुवार शाम करीब 4 बजे घर से दुकान पर सामान लेन जाने का कहकर निकली थी लेकिन काफी देर तक जब नंदनी घर वापस नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरु की। नंदनी के कहीं न मिलने पर पुलिस को परिजन ने सूचना दी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और छात्रा के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला। छात्रा का फेसबुक चैक करने पर पुलिस ने पाया कि छात्रा नंदनी की दोस्ती कोटा में डिलीवरी बॉय का काम करने वाले युवक के साथ अच्छी दोस्ती थी और उनके बीच काफी बातचीत भी होती थी। इसी आधार पर पुलिस ने युवक का पता खंगाला तो पता चला कि वो मुरैना के कैलारस का रहने वााला है।

 

यह भी पढ़ें

13 साल के लड़के ने कई बार किया रेप, मां बन गई 15 साल की मासूम लड़की



रात तीन बजे पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़ा
प्रेमी युवक के कैलारस आने के बात पता चलते ही पुलिस को शक हुआ कि जरुर युवक-युवती दोनों ही साथ में कहीं भागे हैं। इसी बीच मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर रही टीम को छात्रा नंदनी का पता चल गया। पुलिस ने बिना वक्त गंवाए मोबाइल लोकेशन के आधार पर रात तीन बजे के करीब प्रेमी के साथ युवती नंदनी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि घर से भागकर युवती बस से गोहद पहुंची थी जहां से प्रेमी युवक उसे अपने साथ कैलारस लेकर पहुंचा था दोनों को उसके घर से पकड़ा गया है। एडोरी पुलिस इस मामले में किशोरी के बयान दर्ज कर आरोपी के खिलाफ पास्को और रेप केस की धारा में मामला दर्ज करने की बात कह रही है।

Hindi News / Bhind / कच्ची उम्र का प्यार : शाम 4 बजे प्रेमी के साथ भागी 10वीं की छात्रा, रात 3 बजे पुलिस ने दोनों को पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो