बसों का संचालन बंद होने का फायदा डग्गामार वाहन एवं ऑटो चालक उठा रहे हैं। 15 किमी दूर फूप का किराया 30 रुपए तक लिया जा रहा है। उसमें भी लोग सामान के साथ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि ऑटो चालक सतेंद्र के अनुसार कुछ लोगों ने ऑटो की छत पर जाल लगवा लिया है, इससे बड़े बैग व अन्य सामान उस पर रखवा दिया जाता है। फूप और भिण्ड के बीच करीब 100 वाहन डग्गामारी पर चल रहे हैं।