पढ़ें ये खास खबर- बाढ़ ग्रस्त इलाकों के हवाई दौरे पर शिवराज : मौसम विभाग ने जारी की 48 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी, खाली कराये गए 30 और गांव
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
युवती ने वीडियो में लगाई गुहार
वीडियो के जरिये युवती ने कहा कि, मेरा नाम प्रियंका गोयल है। मैं मड़वारी, पोस्ट निवसाई थाना रौन की रहने वाली हूं। मेरा गांव टापू पर बसा है। हर ओर पानी आ चुका है। गांव डूबने वाला है कृपया मदद करें। प्लीज हम लोगों को बचा लीजिए।
पढ़ें ये खास खबर- भारी बारिश से शिवपुरी-ग्वालियर हाईवे पर हादसा : 2 ट्रक सड़क के अंदर धंसे, देखें वीडियो
मंगलवार शाम से टापू नुमा गांव में फंसे हैं 300 से अधिक लोग
युवती द्वारा लगाई जा रही गुहार बेहद विचलित कर देने वाली है। उसके आंसू बत रहे हैं कि, वो और उसका गांव स समय किस आफत से घिरा हुआ है। वहीं, लके के मौजूदा हालात की बात करें, तो यहां मंगलवार शाम 4 बजे से 300 लोग एक टापू नुमा गांव में फंसे हुए हैं और 48 घंटे बीत जाने के बाद भी उन लोगों तक अब तक कोई मदद नहीं पहुंच सकी है। वीडियो जारी करने वाली युवती प्रियंका द्वारा ये वीडियो गुरुवार की सुबह फेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाम्स पर शेयर किया गया है। फिलहाल, ये वीडियो जिला प्रशासन के पास भी पहुंच चुका है।
41 साल बाद हाकी टीम ने रचा इतिहास – देखें Video