scriptदुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा | A day before becoming a groom young man committed suicide | Patrika News
भिंड

दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा

शादी की खुशियों में झूम रहा था परिवार…शादी से एक दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..

भिंडFeb 10, 2022 / 04:12 pm

Shailendra Sharma

bhind.jpg

भिंड. दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही थी, दुल्हे के घर पर भी नाच गाना चल रहा था। हर कोई खुशी से झूम रहा था लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों परिवारों की खुशियां कुछ ही समय में मातम में बदल गईं। घटना भिंड की है जहां शादी से ठीक एक दिन पहले दूल्हा बनने जा रहे युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कल ली। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया फिलहाल इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

 

 

दूल्हा बनने से पहले दे दी जान
भिंड के ग्वालियर रोड पर रहने वाले 27 साल के युवक की शादी शहर की ही हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली युवती से तय हुई थी। दोनों के परिवारों ने तीन महीने पहले उनकी शादी तय की थी और 9 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। 8 फरवरी की रात एक तरफ जहां दुल्हन के हाथों में उसके पति के नाम की मेहंदी लगाई जा रही थी तो वहीं लड़के घर में भी तेज-मेहंदी के साथ मंडप का कार्यक्रम था। घर में नाच गाना चल रहा था। लेकिन इसी दौरान दूल्हे ने एक ऐसा कदम उठाया कि दोनों परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मंडप के मंडप के कार्यक्रम के बाद दूल्हा बनने जा रहा युवक अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

 

 

यह भी पढ़ें

प्रपोज डे पर प्रेमी से मिलने पहुंची बिटिया, पीछे से पहुंच गए पापा, कर दी जमकर पिटाई




आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं, पसरा सन्नाटा
युवक के सुसाइड करने से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। जिन घरों में शहनाई गूंजनी थी वहां अजीब सा सन्नाटा है और हर कोई इस घटना से हैरान है। दूल्हा बनने से पहले ही युवक ने खुदकुशी क्यों कि इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों ही पक्षों के लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं और न ही ग्रामीण कुछ बता रहे हैं। पुलिस में भी FIR नहीं की गई है।

देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87s38e

Hindi News / Bhind / दुल्हन के हाथों में लग रही थी मेहंदी और उधर दूल्हे ने दुनिया को कहा अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो