दूल्हा बनने से पहले दे दी जान
भिंड के ग्वालियर रोड पर रहने वाले 27 साल के युवक की शादी शहर की ही हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाली युवती से तय हुई थी। दोनों के परिवारों ने तीन महीने पहले उनकी शादी तय की थी और 9 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। 8 फरवरी की रात एक तरफ जहां दुल्हन के हाथों में उसके पति के नाम की मेहंदी लगाई जा रही थी तो वहीं लड़के घर में भी तेज-मेहंदी के साथ मंडप का कार्यक्रम था। घर में नाच गाना चल रहा था। लेकिन इसी दौरान दूल्हे ने एक ऐसा कदम उठाया कि दोनों परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मंडप के मंडप के कार्यक्रम के बाद दूल्हा बनने जा रहा युवक अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
प्रपोज डे पर प्रेमी से मिलने पहुंची बिटिया, पीछे से पहुंच गए पापा, कर दी जमकर पिटाई
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं, पसरा सन्नाटा
युवक के सुसाइड करने से दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है। जिन घरों में शहनाई गूंजनी थी वहां अजीब सा सन्नाटा है और हर कोई इस घटना से हैरान है। दूल्हा बनने से पहले ही युवक ने खुदकुशी क्यों कि इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। दोनों ही पक्षों के लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं और न ही ग्रामीण कुछ बता रहे हैं। पुलिस में भी FIR नहीं की गई है।
देखें वीडियो- हिजाब विवाद के बीच मुस्लिम युवतियों ने चलाई बाइक